लगातार यूट्यूब पर हिट हो रहे गाने| और लगातार व्यूज मिल रहे गानों पर लकिन उनमे से ये गाना जो की है मसक्कली 2.0 हो रहा है बुरी तरीके से ट्रोल| कोरोनावायरस के लॉकडाउन की वजह से कोई भी पिक्चर नहीं रिलीज़ नहीं हो पा रही है| क्योंकि सारे थिएटर्स बंद है| और सभी सेलिब्रिटीज सेल्फ आइसोलेशन में है| इसलिए हर कोई ऑनलाइन वीडियोस और यूट्यूब पर ही है| उसी बिच गण रिलीज़ हुआ मसक्कली 2.0 हुआ| साल 2009 में रिलीज़ हुई फिल्म दिल्ली 6 के गाने मसकली का ये रीमेक है|
यह भी पढ़ें:- इस ईद पर रिलीज़ नहीं हो पाएगी सलमान खान की फिल्म राधे
इससे पहले भी कई गाने ट्रोल हो चुके हैं
गाने को यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है, लेकिन ऑरिजनल सॉन्ग को आवाज देने वाले मोहित चौहान इसके रीमेक से खुश नहीं है| मोहित ने तो यहां तक कह दिया है कि ये ऑरिजनल सॉन्ग जैसा साउंड ही नहीं करता तो इसे मसकली नाम देने की कोई जरूरत नहीं थी. ट्विटर पर भी लोग मसकली 2.0 को ट्रोल कर रहे हैं. ये कोई पहली बार नहीं जब कोई रीमेक गाना ट्रोल हुआ है| इससे पहले भी कई गाने ट्रोल हो चुके हैं| जैसे माधुरी दीक्षित का गाना “एक दो तीन” आइकॉनिक सॉन्ग का रीमके वर्जन जब रिलीज़ हुआ तो दर्शक भड़क उठे थे| “एक दो तीन” के रीमेक में जैकलीन फर्नांडिस नज़र आई थी| गाना रिलीज़ होने के बाद फैंस ने इसी माधुरी दीक्षित कि बेज़्ज़ती बता दिया था|
यह भी पढ़ें:- बिग बॉस 13 : शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला गाने ‘भुला दुंगा’ को लेकर रश्मि देसाई ने बोलीं यह बात
“याद पिया की आने लगी”
इसी तरह से “याद पिया की आने लगी” नेहा कक्कर ने कई हिट गानों को अपनी आवाज दी है| याद पिया की आने लगी के रीमेक वर्जन को भी नेहा ने ही आवाज दी थी| गाने में दिव्या कुमार खोसला ने परफॉर्म किया था. दिव्या ने इस गाने का दिल लगाकर प्रमोशन भी किया था| गाना यूट्यूब पर तो हिट होगया| , लेकिन पुराने गाने का रीमिक्स करने के आरोप में ये सॉन्ग सोशल मीडिया पर घिर गया|
रीमेक बनने के बाद हुए ट्रोल
मसकली 2.0 से पहले बॉलीवुड के वो हिट गाने जोये सभी गाने हिट रहे हैं. सीधे तौर पर किसी भी गाने को फ्लॉप नहीं कहा जा सकता क्योंकि यूट्यूब पर इन्हें भारी मात्रा में लाइक्स और व्यूज मिले हैं, लेकिन ट्रोल के निशाने पर ये गाने लगातार रहे हैं. अब मसकली 2.0 भी लगातार ट्रोल हो रहा है|
Image Source:- www.news18.com