महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने जयराज स्पोर्ट्स एंड कन्वेंशन सेंटर के उद्घाटन कार्यक्रम में बोलते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जमकर तारीफ की. शिंदे जब ये बोल रहे थे तब अमित शाह मंच पर बैठे थे. पहले शिंदे ने हिंदी में शाह की जमकर तारीफ की. इसके बाद उन्होंने गुजरातियों की तारीफ की. भाषण के (Eknath Shinde on Amit Shah) अंत में ‘जय हिंद, जय महाराष्ट्र, जय गुजरात’ का नारा लगाया.

एकनाथ शिंदे ने कहा, आज गुजराती समाज के लिए फिर से ऐतिहासिक दिन है. यहां किसी चीज की कमी नहीं है क्योंकि आप सभी लक्ष्मी के पुत्र हैं. इसलिए, किसी चीज की कमी का सवाल ही नहीं है. पीएम मोदी जिस काम का भूमिपूजन करते हैं, वो काम तेज गति से पूरा होता है. मैं अपना अनुभव साझा कर रहा हूं, चाहे वह समृद्धि हाईवे हो या कोस्टल रोड, ऐसे कई उदाहरण हैं. इनका भूमिपूजन और उद्घाटन दोनों प्रधानमंत्री ने किया.

नरेंद्र मोदी और अमित शाह हमारे लिए अलग नहीं हैं

एकनाथ शिंदे ने जयराज स्पोर्ट्स एंड कन्वेंशन सेंटर को लेकर कहा कि इस इमारत का भूमिपूजन प्रधानमंत्री ने किया था लेकिन सार्वजनिक लोकार्पण अमित भाई द्वारा किया जा रहा है. नरेंद्र मोदी और अमित शाह हमारे लिए अलग नहीं हैं. नरेंद्र मोदी की छाया अमित भाई हैं. अमित शाह के स्पर्श के बाद, वह काम सोने में बदल जाता है. आप सभी लक्ष्मी के पुत्र हैं.

Eknath Shinde on Amit Shah

उन्होंने कहा कि भविष्य में इस केंद्र का और विस्तार होगा. अमित भाई राष्ट्रहित को पहली प्राथमिकता देते हैं. वे चुनौतियों को अवसर मानते हैं. उनकी कार्यशैली में दृढ़ता और दृढ़ संकल्प है. नए भारत के निर्माण में मोदी के साथ उनका योगदान महत्वपूर्ण है. अमित भाई एक कुशल रणनीतिकार हैं. अपने रणनीतिक नेतृत्व से उन्होंने असंभव को संभव कर दिखाया. चाहे वह कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने का ऐतिहासिक फैसला हो. अमित शाह ने हमेशा राष्ट्रहित को सबसे ऊपर रखा.

Share.
Exit mobile version