प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत से जुड़े परिसरों पर छापे मारे। जानकारी के अनुसार उत्तराखंड, दिल्ली और चंडीगढ़ में कई स्थानों पर तलाशी ली गयी। रावत ने 2022 के उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) छोड़ दी थी और वह कांग्रेस में शामिल हो गए थे।

इसे भी पढ़ें – कांग्रेस आज भी परिवारवाद के मोह में फंसी हुई है : नायब सैनी

इस मामल में हुई छापेमारी

माना जा रहा है कि ईडी ने फॉरेस्ट लैंड स्कैम मामले में कार्रवाई की है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो हरक सिंह रावत के मंत्री रहते कॉर्बेट पार्क के पाखरों रेंज में टाइगर सफारी प्रोजेक्ट के लिए 169 पेड़ों की जगह 6 हजार पेड़ों की अवैध रूप से कटाई की गई थी। इसके अलावा अवैध निर्माण भी हुआ था।

इसे भी पढ़ें – 20 फरवरी से 6 मार्च तक चलेगा हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र, मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया फैसला

2023 में भी की थी कार्रवाई

इस मामले में रावत और तब के कुछ अधिकारियों और उनके करीबियों पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगे हैं। ED आज इसी मामले को लेकर छापेमारी कर रही है। इससे पहले अगस्त, 2023 में विजिलेंस डिपार्टमेंट ने भी रावत के खिलाफ कार्रवाई की थी।

Exit mobile version