हम कामयाबी के तरफ इस रफ़्तार से बढ़ते चले गए कि हमने पर्यावरण की तरफ ध्यान ही नहीं दिया, इंसान आज उन-उन चीज़ों का इज्जत कर रहा है जो आज पृथ्वी को वीनस की तरफ ले जा रहा है|लेकिन इन सब चीज़ों की बावजूद भी हम आप को कुछ ऐसे गैजेट्स के बारे में बताएंगे जो वास्तव में उपयोगी हैं  और जिन्हें आप अपने रोज़ मर्रा की ज़िंदगी में इस्तेमाल कर सकते है और जो बिलकुल इको-फ्रेंडली है|

हमारी रोजाना इस्तेमाल करने वाली चीज़ें जैसे:- मोबाइल, स्पीकर्स, चारजर्स और भी बहुत से रोजाना इस्तेमाल करने वाली चीज़ें है जो हमारे पर्यावरण को बहुत ज्यादा नुकसान पहुँचाती है|

सोलर चार्जर

Solar Charger

जहां हम इलेक्ट्रिक एनर्जी का इस्तेमाल करते है अपने फ़ोन्स या किसी भी अन्य गैजेट्स को चार्ज करने के लिए उसकी जगह पर हम सोलर चार्जर के मदद से सौर ऊर्जा का इस्तेमाल कर सकते है| सोलर चार्जर सोलर एनर्जी को इलेक्ट्रिक एनर्जी में बदलता है| जरा सोचिये सौर ऊर्जा को अपने घर से दूर ले जाना और अपने फोन या किसी भी चार्जबल पर लाना ये एक ऐसी दोहरी जीत है जिसका न केवल ग्रह पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा बल्कि इसका अर्थ यह भी है कि आपको अब सॉकेट की खोज नहीं करनी होगी|

हमारे फेसबुक पेज से जुड़ें

व्यक्ति-संचालित एस्प्रेसो निर्माता (ROK espresso maker)

ROK espresso maker

हां, आप एयरोप्रेस, कैफ़ेटियर या कही भी बिजली रहित कॉफी बना सकते हैं| पहले अगर आपको एक एक्सप्रेसो कॉफी बनानी होती थी तो आपको एक एक्सप्रेसो मशीन(जो कॉफी शॉप वाले रखते है) की जरूरत पड़ती थी| लेकिन अब नहीं ROK कंपनी ने अपना एक्सप्रेसो लांच किया है जिसका नाम ROK espresso maker है जो कि बिलकुल  व्यक्ति-संचालित एस्प्रेसो मशीन है| आप इसको कही भी कभी भी इस्तेमाल कर सकते है|

बम्बू स्पीकर

Bamboo speaker

अगर आप सोच रहे है की यह के मज़ाक है तो आप बिलकुल गलत सोच रहे है| बम्बू स्पीकर्स सच में होते है और ये बिलकुल इको-फ्रेंडली होते है इसे चलाने के लिए किसी भी तरह के विद्युत ऊर्जा की जरुरत नहीं पड़ती| आप इन्हें कही भी इस्तेमाल कर सकते है| इसे बांस के एक टुकड़े से बनाया जाता है|

इसे भी पढ़े : ऑफिस लुक 2019: ऑफिस में भी दिखे फैशनेबल

स्मार्ट प्लग

Smart Plug

स्मार्ट प्लग एक ऐप से जुड़ता है, जो आपको अपने इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को कहीं से भी बंद करने की अनुमति देता है। अगर आप काम पर है और आपको लगता है है की आपने अपने किसी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को बंद नहीं किया है तो अगर आप स्मार्ट प्लग का इस्तेमाल करते है तो आप अपने किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को कहीं से भी बंद कर सकते है| इससे आप अधिक से अधिक बिजली की बचत कर सकते है और यह इको-फ्रेंडली भी है| 

Image souces : Google

Exit mobile version