पंजाब में रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई, जहां एक किसान को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया। घटना फाजिल्का के अबोहर से सामने आई है, जहां रंजिश के चलते वारदात को (due to enmity big incident) अंजाम दिया गया है। मृतक की पहचान भारत रतन (उम्र 35 वर्ष) निवासी सूतो गुन्न गांव अबोहर के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, गत दिन दोपहर 3 बजे जब भारत रतन गांव बिश्नपुरा जा रहा था तभी कुछ युवकों ने उसे घेर लिया और तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। इस दौरान भारत बुरी तरह से घायल हो गया, जिसे उसके परिवार वाले तुरन्त स्थानीय अस्पताल ले गए। जहां के डाक्टरों ने उसका प्राथमिक इलाज कर उसे आगे फरीदकोट रैफर कर दिया।
due to enmity big incident – इसके बाद परिवार वाले उसे श्रीगंगानगर ले गए, जहां से रात को बठिंडा रैफर कर दिया गया। लेकिन परिवार वाले उसे बठिंडा लेकर जा रहे तो सादुलशाहर के पास उसकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की मृतक के साथ रंजिश चल रही थी, जिसके चलते उस पर जानलेवा हमला किया गया। पुलिस का कहना है कि परिवार के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।