छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में तैनात डीएसपी की रीलबाज पत्नी ने कुछ दिनों पहले नीली बत्ती लगी गाड़ी के बोनट पर बैठकर अपना जन्मदिन मनाया था, जो कि काफी सुर्खियों में रहा था. इस दौरान एक वीडियो बनाकर भी सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया था. वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. पुलिस (DSP’s wife cut cake) ने मामले में कार्रवाई करते हुए अब डीएसपी के ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
इसे भी पढ़ें – स्वास्थ्य विभाग के नेतृत्व में सभी जिलों में रक्तदान शिविर, हजारों लोगों ने लिया भाग
बलरामपुर जिले की पुलिस बटालियन में तैनात डीएसपी तस्लीम आरिफ की पत्नी के कई वीडियो बीते दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे. इन वीडियो में DSP की पत्नी सरकारी संपत्ति और पावर का गलत इस्तेमाल करती हुई नजर आ रही थी. एक वीडियो में उन्होंने फिल्मी स्टाइल में रील बनाने के लिए पति की नीली बत्ती वाली गाड़ी के बोनट पर बैठकर अपना जन्मदिन मनाया था. यह वीडियो देखते ही देखते ही पूरे देशभर में वायरल हो गया था.
इसे भी पढ़ें – घरेलू विवाद में तीन बच्चों के साथ पति-पत्नी ने खाया जहर, तीनों मासूमों ने तोड़ा दम