मध्य प्रदेश के कटनी जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां माधवनगर हाईवे पर बने मैगी प्वाइंट ढाबा पर कुछ युवक-युवतियों ने शराब के नशे में जमकर बवाल किया. उनका यह उत्पात सिर्फ ढाबा कर्मचारियों तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि मौके पर पहुंची पुलिस टीम से भी उन्होंने हाथापाई और बदसलूकी की.
देर रात हुई इस घटना से ढाबे पर दहशत का माहौल बन गया. नशे में धुत युवाओं ने पहले ढाबे के कर्मचारियों के साथ झगड़ा किया. इसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि मामला पूरी तरह बेकाबू हो गया. सूचना मिलते ही माधवनगर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने किसी तरह उनपर काबू पाया और उन्हें हिरासत में लेकर थाने ले गई.