चुनाव के दौरान पैसे व नशे का खेल खूब चलता है, जिसे रोकने के लिए ही एजेंसियों ने अपने निगरानी बढ़ा दी है। सभी राजनीतिक पार्टियां इस समय एक्शन मोड में हैं। इनके साथ ही अलग-अलग एजेंसियां भी सक्रिय हो गई हैं। लोकसभा चुनाव से पहले पंजाब के सभी जिलों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी का नतीजा है कि अलग-अलग एजेंसियों ने अब तक 146.92 करोड़ रुपये की ड्रग्स, शराब व नकदी जब्त की है।

इसे भी पढ़ें – आप पंजाब ने लोकसभा चुनाव के लिए कसी कमर, कई मैराथन बैठकें की

चुनाव आयोग ने जारी किए आंकडे

चुनाव आयोग की तरफ से 16 मार्च, 2024 से लेकर 1 अप्रैल,2024 तक के आंकड़े जारी किए गए हैं। चुनाव जब्ती प्रबंधन प्रणाली के तहत ये सभी एजेंसियों की तरफ से कार्रवाई की जा रही है, जिसे चुनाव आयोग की तरफ से मॉनिटर किया जाता है।

पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने बताया कि चुनाव की घोषणा के साथ ही सभी एजेंसियों की तरफ से अवैध नशे व नकदी को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जहां कहीं भी अवैध रूप से कैश को इधर-उधर से किया जाता है, तो विभाग की तरफ से इसे जब्त कर लिया जाता है। संबंधित व्यक्ति की तरफ से पूर्ण कागजात पेश करने पर ही कैश को रिलीज किया जाता है।

इसे भी पढ़ें – सीएम मान ने किया ऐलान, पंजाब में बंद होंगे दो और टोल प्लाजा

ड्रग्स और शराब तस्करी पर है विशेष नजर

इसी तरह ड्रग्स व शराब की तस्करी पर भी विशेष नजर रखी जा रही है और इसे जब्त किया जा रहा है। सभी एजेंसियों की तरफ से आयोग को जब्त कैश व नशे का पूरी डिटेल भेजी जा रही है।एजेंसियों की तरफ से अलग-अलग जिलों में पकड़े गए 1.13 करोड़ रुपये कैश के संबंध में अभी जांच की जा रही है कि इसे जब्त किया जाए या नहीं। तरनतारन जिला इसमें सबसे आगे है, जहां से एजेंसियों ने 36.75 करोड़ रुपये की ड्रग्स व नकदी जब्त की है।

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने इस अवधि के दौरान 5746.02 ग्राम ड्रग्स पकड़ी है, जिसकी कीमत 15.10 करोड़ रुपये है। इसी तरह नारोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 949.00 ग्राम ड्रग्स पकड़ी, जिसकी कीमत 1.99 लाख रुपये है। स्टेट पुलिस डिपार्टमेंट ने 1709,749.96 ग्राम ड्रग्स पकड़ी, जिसकी कीमत 92.39 करोड़ रुपये है। इसी तरह पुलिस डिपार्टमेंट ने 2.46 करोड़ रुपये की 366,979.29 लीटर शराब पकड़ी है।

इसे भी पढ़ें – पंजाब महिला आयोग ने सिंगर जैजी बी के खिलाफ जारी किया नोटिस, पुलिस से मांगी रिपोर्ट

5 करोड़ की शराब भी की गई जब्त 

इसी तरह स्टेट एक्साइज डिपार्टमेंट ने 5 करोड़ रुपये की कीमत की 937,400.25 लीटर शराब पकड़ी है। इसके अलावा इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 1.14 करोड़ व स्टेट पुलिस ने 53.45 लाख का कैश जब्त किया है। आयोग की तरफ से चुनाव जब्त प्रबंधन प्रणाली की पूरी प्रक्रिया को अब ऑनलाइन मॉनिटर किया जा रहा है। पंजाब में इस लोकसभा चुनाव से इसे ऑनलाइन कर दिया गया है, जिससे अब अलग-अलग एजेंसियों की तरफ से जब्त सामान की पुनरावृत्ति एंट्री की समस्या खत्म हो गई है। चुनाव के दौरान बीएसएफ, आईटीवीबी, एनसीबी, पुलिस, एक्साइज विभाग व उड़नदस्ते की तरफ से चुनाव के दौरान कई तरह की सामग्री जब्त की जाती है। इसमें नकदी, ड्रग, शराब समेत अन्य सामान शामिल है।

Exit mobile version