बिहार के भागलपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पांच बच्चों की मां ने अपने से करीब 20 साल छोटे युवक के साथ आठ महीने तक लिव-इन रिलेशनशिप में (drama of love) रहने के बाद सड़क पर ही हंगामा खड़ा कर दिया. दरअसल, महिला का कहना है कि युवक ने उसे प्यार के झांसे में फंसाया. अब वो पति के पास वापस जाना चाहती है. मगर वो उसे वापस जाने नहीं दे रहा. यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.
महिला का कहना है कि शुरुआती दिनों में लड़के ने मेरा मोबाइल नंबर लिया. मैंने फोन करने पर डांटा भी, लेकिन वह नहीं माना और मुझे प्यार के जाल में फंसा लिया. इसके बाद मैंने पति को छोड़ दिया और लड़के के साथ लिव इन में रहने लगी, मैं पांच बच्चों की मां हूं और अपने पति के पास वापस जाना चाहती हूं. लेकिन यह मुझे जाने नहीं दे रहा.
drama of love – मामला भागलपुर के बाईपास स्थित जिछो दुर्गा मंदिर के पास का है, महिला का अपने पति से लंबे समय से मनमुटाव चल रहा था. इसी बीच उसकी मुलाकात एक 20 वर्षीय युवक से हुई, जिसके साथ वह जल्द ही नजदीकियां बढ़ा बैठी. दोनों ने समाज और परिवार की परवाह किए बिना लिव-इन रिलेशनशिप में रहना शुरू कर दिया. करीब आठ महीने तक दोनों एक साथ रहे. लेकिन प्रेमी का बर्ताव उसे पसंद नहीं था. वो उसे घर पर कैद रखता था. इसी बात से नाराज महिला शनिवार को प्रेमी के घर पहुंच गई और उसके दरवाजे पर जोरदार हंगामा शुरू कर दिया. उसने आरोप लगाया कि युवक ने शादी का झांसा देकर उसे धोखा दिया है.