चेन्नई : डीएमके के सीनियर नेता और सांसद तिरुची शिवा के बेटे (DMK MP SON) सूर्या शिवा ने डीएमके को छोड़ कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। तमिलनाडु में यूनिट चीफ के अन्नामलाई के सामने उन्होंने भाजपा की सदस्यता ली। मीडिया से बात करते हुए 32 साल के सूर्या शिवा ने डीएमके पर फैमिली पॉलिटिक्स करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि डीएमके में उन लोगों को पहचान ही नहीं मिल पाती जो लोग कड़ी मेहनत करते हैं।
इसे भी पढ़ें – 15 साल बाद यहां भी कांग्रेस का सफाया,दर्जनों समर्थकों के साथ 9 में से 7 पार्षद BJP में शामिल
DMK MP SON – उन्होंने दावा किया कि भाजपा के पास तमिलनाडु में सरकार बनाने का दम है और 2024 के लोकसभा चुनाव में भी वह अच्छा प्रदर्शन करेगी। सूर्या ने कहा, ‘मुझे पार्टी में कोई पहचान नहीं मिल पाई क्योंकि डीएमके में समस्या थी। मुझे लगता है कि अब मैं जिस पार्टी में हूं वहां मेरे काम की कद्र होगी। मैंने पार्टी के नेताओं से कहा है कि मैं जमकर काम करूंगा और केवल मुझे पार्टी में पहचान चाहिए।
इसे भी पढ़ें – विपक्षी एकता को बड़ा झटका, 2024 में महागठबंधन में शामिल नहीं होंगे केजरीवाल
सूर्या ने कहा कि डीएमके में मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के दामादा, बेटे और विधायक उदयानिधि स्टालिन और सांसद कनिमोझी को वरीयता दी जाती है। डीएमके के अंदर लॉबी है। वे उदयानिधि के समर्थकों को बढ़ाने और उन्हें मंत्री बनाने के प्रयास में लगे हुए हैं। सूर्या से जब सवाल किया गया कि क्या उनके सांसद पिता भाजपा में शामिल होने के फैसले को स्वीकार करेंगे तो उन्होंने कहा, मेरे पिता उस स्थिति में नहीं हैं लेकिन अन्नामलाई ने मुझे स्वीकार कर लिया है, यह खुशी की बात है।