मोगा : पुलिस द्वारा लड़कियों की आड़ में भोले-भाले लोगों को लूटने का पर्दाफाश कर एक लड़की सहित 3 को काबू किया है। डी.एस.पी. सिटी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि थाना सिटी साऊथ को दिए शिकायत पत्र में इंद्रजीत सिंह निवासी पत्ती मालोकी नजदीक शनि मंदिर मोगा ने कहा कि उसकी तपतेज सिंह मार्कीट में चाय की दुकान है। गत 7 अगस्त की रात को जब वह अपनी स्कूटरी पर दुकान पर काम करने वाले मुलाजिमों को छोड़ने के लिए बहोना चौंक (Dirty game started in the dark of night) गया था, तो वापस आते समय रास्ते में निगाहा रोड पर मुझे अज्ञात लड़कियों ने आवाज देकर रोक लिया।
इसे भी पढ़ें – CBSE का बड़ा बदलाव, पूरी तरह बदल जाएगा Exams का पैर्टन, पढ़ें…
इसी दौरान 2 हथियारबंद युवक वहां आ पहुंचे और कहने लगे कि तुमने लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की है और पकड़कर मारपीट करने लगे। इसके बाद आरोपी शिकायतकर्ता से 12,500 रुपए नकदी के अलावा मोबाइल फोन, चांदी का कड़ा तथा एक्टिवा छीन वहां से फरार हो गए। मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना सिटी साऊथ के प्रभारी इंस्पैक्टर गुलजिन्द्र सिंह ने सहायक थानेदार हरजिन्द्र सिंह के साथ उक्त मामले में जगदीश सिंह उर्फ देवा महंत निवासी श्री गुरु चंद्र नगर मोगा, जतिन्द्र सिंह निवासी प्रीत नगर मोगा तथा सुखदीप सिंह निवासी श्री गुरु चंद्रनगर को दबोच लिया और उनसे छीनी गई एक्टिवा भी बरामद कर ली गई है।
इसे भी पढ़ें – पंजाब कांग्रेस प्रधान राजा वड़िंग को पुलिस ने किया डिटेन
Dirty game started in the dark of night – इंस्पैक्टर गुलजिन्द्र सिंह ने कहा कि उक्त मामले में कर्मजीत सिंह उर्फ मान बाऊंसर की गिरफ्तारी बाकी है। जिन्हें काबू करने के लिए छापामारी की जा रही है। इस तरह पुलिस ने लड़कियों की आड़ में भोले-भाले लोगों को लूटने का पर्दाफाश किया है। इस मामले की जांच सहायक थानेदार हरजिन्द्र सिंह द्वारा की जा रही है।