दिल्ली में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पद संभालने के बाद से ही लगातार सुर्खियों में हैं. इसी कड़ी में वह सोमवार देर रात समयापुर बादली एरिया में हो रहे सड़क निर्माण का निरीक्षण किया. आधी रात (Delhi will do pits free) को सीएम रेखा गुप्ता को सड़कों पर देखकर लोग भी चौंक गए.
इसे भी पढ़ें – दिल्ली में पर्यावरण पर CAG रिपोर्ट पेश, निगरानी और नियंत्रण में मिलीं कई खामियां
Delhi will do pits free – बता दें कि बाहरी रिंग रोड पर समयपुर बादली पुलिस स्टेशन के सामने सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है. इसी सड़क निर्माण का निरीक्षण करने खुद रेखा गुप्ता पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने मीडियाकर्मियों से भी बात की.
रिंग रोड को करेंगे गड्ढा मुक्त
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि 12.5 करोड़ रुपए की लागत वाली परियोजना में रिंग रोड के दोनों तरफ घने बिटुमिन का काम किया जा रहा है. सीएम ने कहा कि मधुबन चौक से मुकरबा चौक तक दो लेयर का काम चल रहा है ताकि आने वाले समय में रिंग रोड से गड्ढे खत्म किए जा सकें. हम इसी काम के निरीक्षण के लिए यहां पहुंचे हैं. हमारा लक्ष्य है कि मानसून से पहले पूरी रिंग रोड को गड्ढा मुक्त किया जाए.
रिंग रोड से गड्ढों को करेंगे खत्म
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि आने वाले समय से रिंग रोड से गड्ढों को खत्म कर दिया जाएगा, ताकि एक समतल रोड दिल्ली की जनता को मिले. उन्होंने कहा कि रिंग रोड वह सड़क है, जो सबसे ज्यादा चलती है. उन्होंने कहा कि 12.5 करोड़ की लागत से यह काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता को बधाई कि वह अब इतने क्षेत्र को गड्ढामुक्त पाएंगे. इसके अलावा भी पूरी रिंग रोड के काम को हम करा रहे हैं. हमारा लक्ष्य है कि बारिश से पहले हम रिंग रोड को पूरी तरह गड्ढा मुक्त कर दें.