मेट्रो स्टेशनों और ट्रेनों के अंदर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकी भरे मैसेज लिखने वाले युवक को गिरफ़्तार कर लिया है. दरअसल शराब घोटाले और स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले ने पहले ही केजरीवाल की टेंशन बढ़ा रखी है. इसी बीच दिल्‍ली के तीन मेट्रो स्‍टेशन और एक मेट्रो ट्रेन में सीएम अरविंद केजरीवाल को मारने की धमकी भरे शब्‍द लिखे हुए मिले. यह धमकी भरे संदेश सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुए.

इसे भी पढ़ें – दिल्ली में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, हिमांशु भाऊ गिरोह का एक सदस्य ढेर

नामी बैंक में करता है नौकरी

इस मामले में दिल्ली पुलिस की मेट्रो यूनिट ने एफआईआर दर्ज की थी. वहीं पुलिस ने आरोपी अंकित गोयल को गिरफ्तार कर लिया है. अंकित गोयल काफी एजुकेटेड है और एक नामी बैंक में नौकरी करता है. वह बरेली से ग्रेटर नोएडा मकान की रजिस्ट्री करवाने आया था. और यहां फाइव स्टार होटल में रुका था. दिल्ली मेट्रो में सफर के दौरान वो ये संदेश लिख रहा था. सूत्रों के मुताबिक ऐसा लगता है कि आरोपी की मानसिक हालत ठीक नहीं है. वैसे तो आम आदमी पार्टी ने धमकी भरे संदेशों का सीधा आरोप भाजपा पर लगाया है. लेकिन अभी तक की पड़ताल में समाने आया है कि आरोपी अंकित गोयल किसी पॉलिटिकल पार्टी से नहीं जुड़ा है.

Share.
Exit mobile version