दिल्ली सरकार ने छठ पूजा को लेकर एक और बड़ा फैसला किया है. पहली बार छठ पूजा में डेढ़ दिन की छुट्टी होने जा रही है. 27 अक्तूबर को दोपहर 2 बजे से दिल्ली सरकार के सभी सरकारी (gift to people of Purvanchal) कार्यालय बंद हो जाएंगे. 28 तारीख को दिनभर दिल्ली सरकार में छुट्टी रहेगी. आमतौर पर दिल्ली में छठ के लिए सिर्फ एक दिन की छुट्टी का ऐलान होता था. रेखा गुप्ता सरकार ने छुट्टी के उस दायरे को बढ़ाकर डेढ़ दिन कर दिया है.
इसे भी पढ़ें – दिल्ली की हवा पर बीजेपी का दावा! नेता ने कहा- ‘अगले ढाई साल में सुधरेगी स्थिति’
छठ को लेकर दिल्ली सरकार काफी उत्साहित है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ऐलान किया है कि जिस तरह से कर्तव्य पथ पर दीपोत्सव कर भव्य रूप से दीपावली मनाई गई उसी तरह से इस बार छठ पर्व मनाया जाएगा. इसके लिए दिल्ली सरकार की तैयारी जारी है. वर्षों से यमुना घाट पर छठ पूजा बंद कर दी थी. पिछली सरकार खुद छठ पर्व नहीं मनाती थी, लेकिन हमारी सरकार ने प्रतिबंध हटाया. पल्ला से लेकर कालिंदी तक 17 प्वाइंट्स हैं, जहां पर मॉडल छठ घाट बनाए जा रहे हैं. कुछ तो कई किलोमीटर लंबे हैं.
इसे भी पढ़ें – दिल्ली का AQI ‘गंभीर’, AAP ने उठाए बड़े सवाल! ‘क्यों नहीं हुई आर्टिफिशियल रेन?’
gift to people of Purvanchal – मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली बार शहर के अंदर केवल 929 जगहों पर छठ मनाई गई, लेकिन इस बार 1000 से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं. इन जगहों पर सरकार की ओर से सभी सुविधाएं दी जाएंगी. हर जिले में कम से कम एक मॉडल छठ घाट जरूर बनाया जाएगा. छठ व्रतियों के लिए स्वागत गेट बनाए जाएंगे. सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएंगे. आज से विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा.