पंजाब में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में मतदान होना है। इसी बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पंजाब का दौरा किया। सोमवार को सीएम केजरीवाल ने जालंधर में रोड शो कर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार पवन कुमार टीनू के लिए प्रचार किया।
इसे भी पढ़ें – Samrala Bus Accident : ट्राले से टकराई श्रद्धालुओं से भरी बस, दो की मौत, 15 से ज्यादा घायल
लोकसभा में उठाएंगे पंजाब की आवाज
इस दौरान केजरीवाल ने लोगों से सातवें चरण के दौरान राज्य के सभी 13 सीटों पर आप को वोट देने की अपील की। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा गृह मंत्री अमित शाह ने कल पंजाब के 3 करोड़ लोगों को चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि 4 जून के बाद वे पंजाब की चुनी हुई सरकार को बर्खास्त कर देंगे। यह तानाशाही है।
इसे भी पढ़ें – राजा वारिंग का बीजेपी पर बड़ा आरोप, कहा- चुनाव के दौरान कुछ भी कर सकती है भाजपा
देश के लोग इसे स्वीकार नहीं करेंगे। मैं आपसे सभी 13 सीटें मांगने आया हूं। मैं विश्वास दिलाता हूं कि लोकसभा में केवल पंजाब की आवाज गूंजेगी। पिछले 10 सालों में आपने जिसे भी चुना, उसने आपकी चिंताओं को नहीं उठाया। हम लोकसभा में पंजाब के मुद्दे उठाएंगे और केंद्र के पास लंबित सभी मुद्दों का समाधान निकालेंगे।
भाजपा या अकाली दल को वोट देने का फायदा नहीं
उन्होंने आगे कहा कि अगर आप भाजपा या अकाली दल को वोट देते हैं तो इसका कोई फायदा नहीं है। अगर आप कांग्रेस को वोट देते हैं तो वे हमारे खिलाफ झगड़ा शुरू कर देंगे। सभी 13 सीटें आप को दे दीजिए, हम मिलकर काम करेंगे।