दिल्ली : AAP सांसद संजय सिंह सोमवार को राज्यसभा के लिए अपना नामांकन दाखिल करने के लिए दिल्ली सरकार के परिवहन भवन पहुंचे।
संजय सिंह के पिता दिनेश सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के सहयोग की बदौलत उन्हें एक और मौका मिला है। उन्होंने कहा कि मैं सीएम अरविंद केजरीवाल को भी उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।
इसे भी पढ़ें – जेल से बाहर आएंगे आप नेता संजय सिंह, राज्यसभा नामांकन भरने के लिए मिली अनुमति
रिटर्निंग ऑफिसर से मिलने दी अनुमति
दिल्ली की अदालत ने कथित दिल्ली उत्पाद शुल्क घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह को नामांकन पत्र दाखिल करने के सिलसिले में राज्यसभा चुनाव के लिए रिटर्निंग ऑफिसर से मिलने की अनुमति दे दी है।