लखनऊ/बांदा : बुंदेलखंड को विकास की धुरी से जोड़ने के लिए बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का निर्माण किया गया, जिसने दिल्ली समेत प्रदेश की राजधानी लखनऊ की दूरी कम कर दी। आप चित्रकूट से महज साढ़े पांच घंटे में दिल्ली का रास्ता तय कर सकते हैं। चित्रकूट में एयरपोर्ट बनने जा रहा है। वहीं जहां पर बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे समाप्त हो रहा है वहां से चित्रकूट तक डिफेंस कॉरिडोर (Defense Corridor) की कार्यवाही चल रही है, जहां पर बनीं तोपें जब गरजेंगी तो पाकिस्तान अपने आप ही गायब हो जाएगा। ये बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को बांदा में कालिंजर महोत्सव के शुभारंभ पर कही।

इसे भी पढ़ें – भ्रष्टाचार के खिलाफ योगी सरकार ने फिर चलाया हंटर, पांच अधिकारियों/कर्मचारियों को किया निलंबित

सीएम योगी ने कहा कि बुंदेलखंड पानी के लिए तरसता था, यहां की माताओं-बहनों को 5 मील दूर जाकर पेयजल लाना पड़ता था, लेकिन अब हर घर नल की योजना से हर घर में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति करके यहां की माताओं बहनों का सम्मान किया गया है। सीएम योगी ने कहा कि क्या यह काम पहले नहीं हो सकता था, लेकिन परिवार और जातिवादी लोग इस सोच के साथ कार्य नहीं कर सकते थे। इनके लिए अपना परिवार ही सब कुछ था, इनको बुंदेलखंड, प्रदेश, गरीब, गांव, किसान, महिलाओं और युवाओं से कोई मतलब नहीं था। अब बुंदेलखंड में पानी की कमी नहीं होगी, यह तो धरती का स्वर्ग बनने जा रहा है। आज इसी श्रृंखला में यहां सैकड़ों परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास का कार्यक्रम संपन्न हुआ है।

इसे भी पढ़ें – किसानों को आबादी भूखंड आवंटित करने की प्रक्रिया अब और हुई पारदर्शी, बोर्ड बैठक में हुए फैसले का कार्यालय आदेश जारी

Defense Corridor – सीएम ने कहा कि इतनी परियोजनाएं आपके बीच में आ रही हैं कि अब विकास के मामले में बुंदेलखंड पीछे नहीं रहेगा। अभी आपने पिछले 1 सप्ताह में राजधानी लखनऊ में चलने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को देखा होगा कि जीआईएस-23 में उद्योग लगाने के लिए 35 लाख करोड़ के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं इतने प्रस्ताव देश के किसी भी राज्य में प्राप्त नहीं हुए हैं। वहीं बुंदेलखंड के लिए लगभग साढ़े चार लाख करोड़ के प्रस्ताव आये हैं। ऐसे में बड़े पैमाने में उद्योगों के लगने से यहां के नौजवानों को नौकरी के लिए देश के विभिन्न राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा। किसानों को उनकी फसल का अच्छा दाम मिलेगा। वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना में शामिल सजल पत्थर बांदा की पहचान है और कठिया गेहूं तो यहां की पहचान है इसका अच्छा दाम भी मिलेगा।

Share.
Exit mobile version