नई दिल्ली : कर्मचारियों से हफ्ते के (Deepika On L&T Chief) सातों दिन (90 घंटा कार्य सप्ताह) काम कराने के बारे में ‘एल एंड टी’ के चेयरमैन एस. एन. सुब्रह्मण्यन की टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया पर जारी बहस में अब हिंदी फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी शामिल हो गई हैं। अभिनेत्री ने कहा कि कंपनियों में शीर्ष पदों पर बैठे लोगों की ओर से इस तरह के बयान आना चौंकाने वाला है। सुब्रह्मण्यन ने कहा था कि वह चाहते हैं कि कर्मचारी रविवार को भी काम करें।
इसे भी पढ़ें – कुछ खटास के बावजूद मजबूत रहा शत्रुघ्न और अमिताभ का रिश्ता
सोशल मीडिया पर प्रसारित एक पुराने वीडियो में सुब्रह्मण्यन को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘‘आप अपनी पत्नी को कितनी देर तक घूर सकते हैं?’’ वीडियो में उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘‘मुझे खेद है कि मैं आपसे रविवार को काम नहीं करवा पा रहा हूं। अगर मैं आपसे रविवार को काम करवा सकूं तो मुझे ज्यादा खुशी होगी, क्योंकि मैं रविवार को भी काम करता हूं।’’
इसे भी पढ़ें – रिया दीपसी ने बताया, असल जिंदगी से मिलती है ‘स्वाइप क्राइम’ में उनकी भूमिका
Deepika On L&T Chief – पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर ‘एल एंड टी’ प्रमुख के बयान के बारे में एक पोस्ट साझा करते हुए कहा, ‘‘ऐसे उच्च पदों पर बैठे लोगों को इस तरह के बयान देते देखना चौंकाने वाला है।’’ सुब्रह्मण्यन की टिप्पणियों की सोशल मीडिया पर आलोचना हुई तथा कुछ लोगों ने सवाल उठाया कि उच्च वेतन वाले सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) जिनके काम की प्रकृत्ति और कार्य का दबाव अलग होता है, वे कम वेतन वाले कर्मचारियों से समान स्तर की प्रतिबद्धता की अपेक्षा क्यों करते हैं।