उत्तराखंड में गुरुवार को कैबिनेट बैठक होने जा रही है। इस पर कर्मचारियों को मंहगाई भत्ता (Dearness Allowance) देने के साथ ही अस्पतालों के आउटसोर्स कर्मचारियों को दोबारा रखने पर फैसला हो सकता है। पूर्वाह्न 11 बजे से सचिवालय स्थित विश्वकर्मा बिल्डिंग के हाल में यह बैठक शुरू होगी। कर्मचारियों के तीन फीसदी महंगाई भत्ता देने संबंधित फाइल को वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल मंजूरी दे चुके हैं। माना जा रहा है कि सीएम पुष्कर सिंह धामी इसे कैबिनेट बैठक में रख सकते हैं। कर्मचारियों को जनवरी से डीए दिया जाना है। सरकार डीए (Dearness Allowance) का चार माह का एरियर कर्मचारियों के खातों में जबकि मई माह से नकदीकरण दे सकती है।
इसे भी पढ़ें – चंपावत उपचुनाव: कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी ने भरा परचा, CM धामी को देंगी टक्कर
कोविड काल में अस्पतालों में रखे गए आउटसोर्स कर्मचारियों को भी सरकार दोबारा रखसकती है। नौकरी से हटाए जाने के बाद ये कर्मचारी आंदोलनरत हैं। स्वास्थ्य मंत्री इन्हें दोबारा रखने का आश्वासन दे चुके हैं। सूत्रों ने बताया कि हरिद्वार पंचायत चुनाव को लेकर सरकार प्रशासकों का कार्यकाल बढ़ाने के लिए फिर विधेयक ला सकती है।
इसे भी पढ़ें – चंपावत उपचुनाव : सीएम धामी आज करेंगे नामांकन, कैबिनेट मंत्रियों सहित बड़े भाजपा नेता रहेंगे मौजूद
इसके साथ ही जल जीवन मिशन के तहत पाइपों के दाम संशोधित करने, ई वाहन पालिसी आदि महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है। कैबिनेट बैठक को लेकर सचिवों को सख्त निर्देश दिया है कि वे पूरी तैयारी के साथ ही आएं।