प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जोगबानी-दानापुर वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्धघाटन कर दिया. उद्घाटन के बाद दानापुर जोगबनी वंदे भारत एक्सप्रेस अब दौड़ने के लिए तैयार है. उद्घाटन के दिन यह ट्रेन (Danapur Jogbani Vande Bharat) विशेष तौर पर जोगबनी से चली और फारबिसगंज, पूर्णिया, समस्तीपुर, मधेपुरा, सहरसा और पटना होते हुए देर रात दानापुर पहुंंची.
Danapur Jogbani Vande Bharat – यह ट्रेन 17 सितंबर से नियमित रूप से चलेगी. रेलवे की ओर से आधिकारिक तौर पर दानापुर-जोगबानी वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया भी तय कर दिया गया है. रेलवे ने दानापुर-जोगबानी वंदे भारत एक्सप्रेस की बुकिंग शुरू कर दी है. दानापुर से जोगबानी जाने वाले यात्रियों को चेयरकार (सीसी) में 1320 और एग्जीक्यूटिव क्लास (ईसी में) 2375 देने पड़ेंगे.