
थाना बहालगढ़
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
सोनीपत के गांव बड़ौली के ग्रामीण को झांसे में लेकर उनके खाते से 89 हजार रुपये निकालने का मामला सामने आया है। पीड़ित का आरोप है उनका क्रेडिट कार्ड बनवाने वाली युवती व उसके परिचितों ने उसके साथ ठगी की है। युवक के बयान पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार
गांव बड़ौली निवासी पंकज ने बहालगढ़ थाना पुलिस को बताया कि उन्होंने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का क्रेडिट कार्ड बनवाया था। उनका क्रेडिट कार्ड साक्षी व सुमित ने बनाया था। उनके क्रेडिट कार्ड से 86700 रुपये व बाद में दो हजार रुपये निकाले गए। उन्होंने बताया कि उनके पास 9 मई को साक्षी की कॉल आई थी। उसने कहा था कि आपके क्रेडिट कार्ड की पेमेंट नहीं भरी गई है। जिस पर उन्होंने साक्षी को बताया था कि उनका एप नहीं चल रहा है।
जिस पर उन्होंने मदद करने का आश्वासन दिया था। उसके बाद राजीव मल्होत्रा की कॉल आई थी। उसने कहा था सर्वर अभी डाउन है। जल्द उनकी समस्या दूर की जाएगी। उसके बाद फिर से साक्षी की कॉल आई और उन्होंने कहा कि आपके क्रेडिट कार्ड पर रिवॉर्ड (इनाम) प्वाइंट भी है। उन्होंने रिवॉर्ड प्वाइंट 8400 रुपये के बताए और उनके खाते में डालने की बात कही।
उनका एप बंद होने के कारण साक्षी ने कहा कि बकाया राशि जमा करा देना। साथ ही उन्होंने एक नंबर भी दिया था। जिस पर उन्होंने कॉल कर 1855 रुपये भेज दिए। उसके बाद उनके खाते से 86700 रुपये निकाल लिए गए। उन्होंने उनके पास कॉल की तो नंबर बंद कर लिया। उन्होंने बताया कि उनके साथ ठगी में साक्षी, सुमित, आरुष व राजीव मल्होत्रा शामिल है। पुलिस ने धोखाधड़ी व अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज कर लिया है।