आम आदमी पार्टी के विधायक और वक्फ बोर्ड के चेयरमान अमानतुल्लाह खान को जमानत (Court Grants Bail) मिल गई है। वक्फ बोर्ड में भर्ती घोटाले के आरोप में गिरफ्तार अमानतुल्लाह खान को राउज एवेन्यू कोर्ट से से जमानत मिली है।अमानतुल्लाह को एक लाख रुपए का बेल बॉन्ड भरना होगा।
इसे भी पढ़ें – शराब घोटाले में गिरफ्तारी का सिलसिला शुरू, विजय नायर के बाद समीर महेन्द्रू गिरफ्तार
अमानतुल्लाह खान को 16 सितंबर को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने दो साल पुराने मामले में पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान ही अमानतुल्लाह खान के घर समेत 5 ठिकानों पर छापेमारी की थी। छापे में दो ठिकानों से कैस और हथियार बरामद किए गए थे। अमानतुल्लाह खान के बाद उनके दो करीबियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जिनके घर से कैश और हथियार बरामद हुए थे।
इसे भी पढ़ें – शराब घोटाले में पहली गिरफ्तारी, विजय नायर पर एक्शन से क्यों भड़की आप ?
Court Grants Bail – विधायक के खिलाफ एसीबी ने वर्ष 2020 में साजिश रच कर भ्रष्टाचार सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था जिसकी जांच एसीबी कर रही थी। उन पर आरोप है कि अमानतुल्लाह खान दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन के पद रहते हुए उन्होंने पद का दुरुपयोग करते हुए अस्थाई रूप से अनेक लोगों को गलत तरीके से रखा था। हालांकि, आम आदमी पार्टी ने अमानतुल्लाह खान को निर्दोष बताते हुए बचाव किया था।