कोरोना महामारी के दौरान राजधानी दिल्ली में जिम्मेदारी निभाते हुए अपनी जान गंवाने वाले 13 कोरोना योद्धा (corona warriors) के परिवारों को दिल्ली सरकार प्रति परिवार एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि प्रदान करेगी। शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की अध्यक्षता में मंत्री समूह की बैठक हुई, जिसमें सम्मान राशि देने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि कोरोना योद्धाओं ने अपनी जान की परवाह किए बिना मानवता और समाज की रक्षा के लिए सर्वोच्च योगदान दिया। दूसरे की जिंदगी बचाने के दौरान स्वयं संक्रमित हुए और उन्हें अपनी जान गंवानी पड़ी। सरकार इनके जज्बे का सम्मान करती है।
इसे भी पढ़ें – किसान आंदोलन के दौरान हुई हिंसा में दर्ज मामले होंगे वापस,दिल्ली सरकार की अंतिम मंजूरी का इंतजार
उपमुख्यमंत्री ने कहा है कि हम दिवंगत परिवार को हुई क्षति की भरपाई नहीं कर सकते हैं। लेकिन, परिवार को सम्मानजनक जीवन जीने का जरिये उपलब्ध कराना हमारी जिम्मेदारी है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि डॉक्टर, मेडिकल और सहायक स्टाफ, सफाई कर्मचारियों सहित हजारों कोरोना योद्धाओं ने दिन-रात काम किया। सरकार का उद्देश्य है कि इन परिवारों का आत्मविश्वास बना रहे। इसके लिए ही सम्मान राशि प्रदान करने का फैसला लिया है।
इसे भी पढ़ें – दिल्ली में हुआ अमेरिकी महिला का इलाज, डाक्टरों ने सर्जरी करके निकाले जिन्दा कीड़े
इनको मिलेगी राशि Corona Warriors – डॉक्टर आभा भंडारी, सीनियर मेडिकल ऑफिसर, दिल्ली गवर्मेंट डिस्पेंसरी, चमेलियन रोड, सीमा, सफाई कर्मचारी , लोक नायक जय प्रकाश हॉस्पिटल, राजकुमार अग्रवाल, नर्सिंग ऑफिसर, लोक नायक जय प्रकाश हॉस्पिटल, डॉ. संजय कुमार, चीफ मेडिकल ऑफिसर, अर्बन प्राइमरी हेल्थ सेंटर (एसडीएमसी), मुनरिका, डॉ. संजीव कुमार, स्पेशलिस्ट पीडियाट्रिकस, महर्षि वाल्मीकि हॉस्पिटल, मुनेश देवी, स्टाफ नर्स, दिल्ली गवर्मेंट डिस्पेंसरी, तिमारपुर, चीन्नेइचिंग, नर्सिंग ऑफिसर, लोक नायक जय प्रकाश हॉस्पिटल, सुरेंदर कुमार, टीजीटी गणित, सर्वोदय विद्यालय दौलतपुर, डॉ. यासिर नसीम, सीनियर रेजिडेंट, फोर्टिस एस्कॉर्ट हॉस्पिटल, ओखला, अजय कुमार, स्टोर पर्चेज सुपरवाइजर, गुरु तेगबहादुर हॉस्पिटल, डॉ. परविंदर पाल सिंह, चीफ मेडिकल ऑफिसर, नेताजी सुभाष टेक्निकल यूनिवर्सिटी, द्वारका, कमलेश, सफाई कर्मचारी, लोक नायक जय प्रकाश हॉस्पिटल, डॉ. मिथलेश कुमार, सीनियर कंसलटेंट, श्री अग्रसेन इंटरनेशनल हॉस्पिटल, रोहिणी के परिवार को सम्मान राशि मिलेगी।