
दुनिया के कई देशों में Corona का कहर अभी भी जारी है। हाल ही में Corona के नए वेरिएंट से ब्राजील में हाहाकार मचा है। ब्राजील में कोविड-19 के नए वेरिएंट पी1 से पिछले 24 घंटे में 1,086 लोगों की मौत हुई है। इस तरह देश में मरने वालों की संख्या 2,65,411 हो गई है।
मूल वायरस से अधिक संक्रामक और घातक पी1 वेरिएंट से देश के अधिकांश मरीज प्रभावित हो रहे हैं। हालत यह है कि माटो ग्रोसो, सांता कैटरीना, पराना, और रियो ग्रांडे डो सुल जैसे प्रांतों में सभी आईसीयू बेड पर मरीज भर्ती हैं। लोगों को बेड के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। इन प्रांतों की सरकारों ने दूसरे प्रांतों की सरकारों से अपने यहां मरीज भर्ती करने का अनुरोध किया है। वहीं देश के सबसे अधिक आबादी वाले साओ पालो प्रांत में स्थानीय अस्पताल 80 फीसद तक भर चुके हैं। नए वेरिएंट को देखते हुए गैर जरूरी व्यापार पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
कोवैक्सिन के लिए आपातकाल प्रयोग के लिए मांगी मंजूरी
इस बीच ब्राजील में भारत बायोटेक का प्रतिनिधित्व करने वाली ब्राज़ीलियाई फर्म प्रीसीसा मेडिकामेंटोस ने ब्राजील में कोवैक्सिन कोविड-19 वैक्सीन का उपयोग करने के लिए आपातकालीन प्रयोग के लिए आवेदन किया है।
ये भी पढें : वुहान से भारतीयों को वापस लाने के मिशन में शामिल थीं – Dr. Rupali Malik
ब्रिटेन में एक दिन में पांच हजार से ज्यादा संक्रमित
लंदन में 24 घंटे के दौरान ब्रिटेन में 5,177 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने कहा कि पूरी वयस्क आबादी के 40 फीसद को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। सरकार जुलाई के अंत तक सभी वयस्कों को वैक्सीन पहली डोज दे दी जाएगी।
सीरिया के राष्ट्रपति और उनकी पत्नी पॉजिटिव
सीरिया के राष्ट्रपति बशर असद और उनकी पत्नी असमा Corona संक्रमित हो गए हैं। राष्ट्रपति कार्यालय ने एक बयान में कहा कि हल्के लक्षण दिखाई देने के बाद दोनों का पीसीआर टेस्ट कराया गया जिसके बाद उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। फिलहाल दोनों की हालत बेहतर है।
(इनपुट-हिन्दुस्थान समाचार)
ये भी पढें : www.aajtak.in
Image source : www.google.com