कौशांबी : सराय अकिल पुलिस ने अकबरबाद गांव में मिशनरी धर्म सभा (Conversion By Greed) आयोजित करने वालों पर कानूनी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पुलिस ने भोले भाले ग्रामीणोो को बरगला कर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करने वाले 6 नामजद सहित कई अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओो मे केस दर्ज किया था़ जिसके 2 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैो। पुलिस उन्हें कोर्ट में पेश करने की कार्यवाही कर रही है।

इसे भी पढ़ें – मार्च 2024 तक हर घर में आएगा शुद्ध जल : योगी

Conversion By Greed – सराय अकिल के अकबरबाद गाव के महेंद्र तिवारी पुत्र राज नारायण ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई। जिसमें आरोप लगाया गया कि गांव के श्रीकृष्ण तिवारी, राजेंद्र शुक्ला, आशीष कुमार, व दुर्गेश तिवारी ने घर में सोमवार को लोगों की भीड़ एकत्रित है। इस भीड़ को गांव के राम चन्द्र पाल, महिला गुलब्बो, ननका, पन्ना, गोविंद पांडेय, गुलबदन पाल चमत्कार दिखा कर बरगला रहे थे। महेंद्र ने पुलिस को बताया कि आरोपीगण लोगों को रुपये पैसे का लालच देकर धर्म परिवर्तन किए जाने की बात कह रहे थे। जिसे देख -सुन कर उन्होंने सूचना देकर कार्यवाही की मांग की है।

इसे भी पढ़ें – खतना प्रकरण में अस्पताल का लाइसेंस निलंबित, नये मरीज भर्ती करने पर रोक

थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर क्राइम नंबर 245/23 मे आईपीसी 34 एवं धर्म सपरिवर्तन अधिनियम 2021 की धारा 3, 5(1) के तहत एक महिला सहित 5 पुरुष एवं कई अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की है। इंस्पेक्टर विनीत सिंह ने बताया, जांच के दौरान पुलिस को अकबरबाद गांव के बाहर से आरोपी गोविंद पांडेय एवं गुलबदन पाल को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। मामले के अन्य आरोपियों की तलाश कराई जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों को लिखा-पढ़ी कर जेल भेजने की कार्यवाही कराई जा रही है।

Exit mobile version