इंदौर: इंदौर में 15 फरवरी को दशहरा मैदान पर होने वाली टी राजा की सभा को लेकर अब विवाद शुरू हो गया है। इस सभा को लेकर कांग्रेस ने आपत्ति दर्ज करवाई है। कांग्रेस ने कहा कि एक (congress protested against t raja’s meeting)और यूटूबर रणवीर अलाहबादिया का विवाद चल रहा है, वही इंदौर में टी राजा की सभा हो रही है जिसमें की अल्पसंख्यकों के खिलाफ बातें कही जाएगी। इस सभा के आयोजन हिन्द रक्षक संगठन कर रहा है जो कि बीजेपी विधायक मालिनी गौड़ के बेटे एकलव्य गौड़ का है।

इंदौर में शनिवार को तेलंगाना के विधायक टी राजा की सभा का आयोजन होना है, इस कार्यक्रम का आयोजन हिन्द रक्षक संगठन कर रहा है, जिसे लेकर शहरभर में पोस्टर भी लगाए गए हैं, इस सभा को लेकर अब कांग्रेस ने आपत्ति दर्ज करवाई है। कांग्रेस नेता अनिमूल खान सूरी ने इसे लेकर कहा कि टी राजा खुलेआम देश के अल्पसंख्यक लोगों के खिलाफ बातें बोलता है और आपत्ति जनक टिप्पणियां करता है, क्या इस कार्यक्रम को लेकर किसी प्रकार की अनुमति ली गयी है?

congress protested against t raja’s meeting – वही कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि कांग्रेस को हिन्दू हित की बात में हमेशा से आपत्ति रहती है, कार्यक्रम हिन्दुओं को एकजुट होने के उदेश्य से किया जा रहा है लेकिन कांग्रेस इस पर भी आपति ले रही है, जिससे कि उसका धर्म विरोधी चेहरा सामने आ रहा है। टी राजा की तुलना रणवीर अलाहबादिया से की जा रही है। टी राजा आंतकवाद और देश द्रोह में लिप्त लोगों के खिलाफ बोलते हैं। इसलिए उनके आयोजन पर सवाल उठाये जा रहे हैं।

Share.
Exit mobile version