नई दिल्ली : कांग्रेस ने केंद्र सरकार को जनविरोधी बताते हुए सातों सांसदों के खिलाफ आक्रोश जाहिर करते हुए उन्हें हराने की प्रतीज्ञा ली। बवाना में जवाब दो-हिसाब दो अभियान के पहले चरण में आयोजित प्रतिज्ञा रैली में कांग्रेसी नेताओं ने जोरदार हुंकार भरी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविन्दर सिंह लवली ने कहा, केन्द्र व राज्य सरकार ने दिल्ली के 365 गांवों के लोगों को, जिन्होंने दिल्ली बसाई है उन्हें आज शरणार्थी बना दिया है। गांवों में हाउस टैक्स लगाना ग्राम वासियों पर न केवल जुर्म है बल्कि यह नियमों के भी खिलाफ है। हैरानी (Congress Pratigya Rally)की बात है कि आज किसान रिवेन्यू रिकार्ड में अपनी ही जमीन का मालिक नही है।
इसे भी पढ़ें – तेलंगाना हाउस के बाहर दिल्ली भाजपा ओबीसी मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन
मामला यहां तक नही है बल्कि सच तो यह है कि आज किसी बुजुर्ग की मृत्यु के बाद उसके बच्चों के नाम रेवेन्यू रिकॉर्ड में जमीन दर्ज नही की जा रही। उन्होंने यह भी कहा कि ट्यूबवेल के कनेक्शन देने व गांव में थ्री फेस कनेक्शन देने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। राशन कार्ड बंद हो गए, 20 सूत्री कार्यक्रम में दिए प्लाटों के मालिकाना हक से लेकर लैंड पूलिंग तक मामले पर सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए लवली ने कहा, वृद्धावस्था पेंशन बंद कर दी गई है और गांव को दी जाने वाली सुविधाएं अघोषित रुप से बंद पड़ी है। लेकिन दिल्ली के गांववासियों को शरणार्थी नही बनने देंगे, हाउस टैक्स लगाने के आदेश वापिस हो, वरना कांग्रेस आंदोलन करेगी।
इसे भी पढ़ें – कमलनाथ को टिकट दिए जाने पर बीजेपी का विरोध कांग्रेस पर उठाए सवाल
Congress Pratigya Rally – बवाना के झंडा चौक पर भारी संख्या में लोग जुटे और कांग्रेसी नेताओं ने स्थानीय सांसद को गुमशुदा बताया। रैली में अमित मलिक, हरी किशन जिंदल, पूर्व मंत्री श्रीमती कृष्णा तीरथ, हारुन यूसूफ, राजकुमार चौहान, मंगतराम सिंघल, पूर्व सांसद डा. उदित राज, पूर्व विधायक देवेन्द्र यादव, राजेश लिलौठिया, जय किशन, चरण सिंह कंडेरा, जसवंत राणा, सुरेन्द्र कुमार,चौ. मतीन अहमद, नीरज बसौया, भीष्म शर्मा,अनिल भारद्वाज, कुंवर करण सिंह, दर्शना रामकुमार, जगप्रवेश कुमार व कमल कांत शर्मा ने संबोधित किया।