लुधियाना : हल्का वेस्ट के उपचुनाव में भारत भूषण आशु के पक्ष में प्रचार करने लुधियाना पहुंचे पटियाला के कांग्रेस सांसद डॉ.धर्मवीर गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आम आदमी पार्टी पर तीखा हमला बोला। डॉ. गांधी ने आरोप लगाया कि जब वह पहली बार आप की और से सांसद बने तो उन्हें लोकसभा में पंजाब से जुड़े मुद्दे उठाने से रोका जाता रहा। सांसद ने आरोप लगाया कि राघव चड्ढा और अरविंद केजरीवाल उन पर दिल्ली से जुड़े मुद्दे ही लोकसभा (DR Dharamvir Gandhi) में उठाने का दबाव बनाते रहे।

उन्होंने कहा कि आज पंजाब के विभिन्न सरकारी विभागों में दिल्ली की आम आदमी पार्टी से जुड़े लोग अहम पदों पर बैठ राज कर रहे हैं। सांसद गांधी ने इस उपचुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि बेशक इस चुनाव से पंजाब की सरकार तो नहीं बदलेगी लेकिन हल्का वेस्ट से कांग्रेस के जीतने पर जो संदेश जाएगा उससे  पंजाबियों के साथ हो रही  धक्केशाही पर रोक लग जाएगी।

DR Dharamvir Gandhi – गांधी ने कहा कि लोगों को आम आदमी पार्टी के झूठे वादों पर विश्वास नहीं करना चाहिए क्योंकि चुनाव के समय में इनके नेता कहते बहुत कुछ हैं और बाद में करते कुछ भी नहीं। इनकी फितरत को मैंने खुद नजदीक से देखा है और इनकी राजनीतिक मंशा को मेरे से अधिक कोई नहीं समझ सकता। अगर आप वाले पंजाब के सच्चे हितैषी होते तो मैं इस पार्टी को कभी न छोड़ता लेकिन यह  लोग सिर्फ अपना और अपने परिवारों का निजी हित देखते हैं।

Share.
Exit mobile version