नई दिल्ली : कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि पार्टी छत्तीसगढ में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तैयार है तथा वहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार ने जिस तरह लोगों से किए वादे पूरे किए हैं उससे लोग खुश हैं और वहां कांग्रेस प्रचंड बहुमत (Congress Govt Again) के साथ फिर सरकार बना रही है।
इसे भी पढ़ें – दिल्ली में अमित शाह से मिले पश्चिम बंगाल के राज्यपाल; मनरेगा बकाया और बाढ़ की स्थिति पर चर्चा की
Congress Govt Again – कांग्रेस की छत्तीसगढ की प्रभारी महासचिव कुमारी सैलजा ने आज यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से तैयार है और पार्टी लोगों के बीच भरोसा बरकरार, फिर से कांग्रेस सरकार नारा लेकर जा रही है। उन्होंने कहा,“कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में किसानों, आदिवासियों और गरीबों से जो वादा किया था, बघेल सरकार ने उसे पूरा कर दिखाया है। मोदी सरकार केवल पिछड़े वर्ग के आरक्षण की लुभावनी बातें करती हैं लेकिन जब कुछ देने की बात आती है तो पीछे हट जाती है।
इसे भी पढ़ें – केरल साक्षरता मिशन की सबसे उम्रदराज विद्यार्थी कात्यायनी अम्मा नहीं रहीं
छत्तीसगढ़ में सर्वसम्मति से विधेयक पास हुआ, जिसमें 76 प्रतिशत आरक्षण हमने विभिन्न वर्गों को दिया। खुद राज्यपाल महोदया ने विधेयक पर दस्तखत करने की बात कही, लेकिन उन्हें पहले ही राज्य से हटा दिया गया। इस कारण आज भी ये विधेयक लंबित है। भाजपा नहीं चाहती है कि जिन लोगों का विकास में हिस्सा होना चाहिए उन्हें हिस्सेदारी मिले। भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव जीतने के लिए बड़े-बड़े दावे करते हैं लेकिन बाद में वही ढाक के तीन पात नजर आते हैं लेकिन कांग्रेस जो कहती है वह करती है और इसका फायदा इस चुनाव में कांग्रेस को मिलेगा और फिर से छत्तीसगढ में कांग्रेस की सरकार बनेगी।