भोपाल: गुजरात के अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे को लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दु:ख व्यक्त करते हुए ईश्वर से सभी यात्रियों के कुशल होने की कामना की है। डॉ यादव ने एक्स पोस्ट में कहा कि अहमदाबाद में यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार अत्यंत दुखद एवं हृदय विदारक है। बाबा महाकाल से (Air India Plane Crash) सभी यात्रियों और विमान दल के सकुशल होने की प्रार्थना है। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और लोकसभा सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने इस हादसे के बाद अपने सभी कार्यक्रम रद्द करने की घोषणा की है।
वीडी शर्मा के कार्यालय की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार अहमदाबाद प्लेन हादसे की दुखद घटना के चलते शर्मा ने आज के अपने सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए हैं। वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी व उमंग सिंघार ने भी हादसे पर दुख व्यक्त किया है।
Air India Plane Crash – उन्होंने सोशल मीडया पर कहा,‘‘अहमदाबाद से लंदन (गैटविक) एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरने वाले एयर इंडिया के बी787 ड्रीम-लाइनर विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की दुखद सूचना प्राप्त हुई! मैं यात्रियों की कुशलता के लिए, प्रभु से प्रार्थना करता हूं!‘‘