दिल्ली में छठ पूजा की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बड़ा ऐलान किया है. आज एक प्रेस कांफ्रेंस करके रेखा गुप्ता ने बताया कि दिल्ली सरकार भव्य तरीके के छठ पूजा का त्योहार मनाने की तैयारियां कर रही हैं. उन्होंने पूर्व की आम आदमी पार्टी की सरकार पर भी निशाना साधा. रेखा गुप्ता ने कहा कि सालों से (Rekha Gupta Announce) यमुना घाट पर छठ पूजा होती रही है. लेकिन पिछली सरकार में इसे बंद करा दिया गया था. सीएम ने प्रदूषण को लेकर भी आप सरकार को जिम्मेदार ठहराया.
Rekha Gupta Announce – मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अब हमारी सरकार ने छठ पूजा पर लगी रोक को हटाने का काम किया. उन्होंने इस दौरान बताया कि दिल्ली में छठ पूजा के लिए बड़े पैमाने पर इंतजाम किए गए हैं. पल्ला से लेकर कालिंदी तक 17 प्वाइंट्स बनाए गए हैं. जहां पर मॉडल छठ घाट बनाए जा रहे हैं.
छठ पूजा के लिए सरकारी सुविधाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि आपने कर्तव्य पथ पर देखा. जितनी भव्य दिपावली रही उतनी ही भव्य छठ पूजा भी होगी. उन्होंने कहा कि राजधानी में छठ पूजा करने वाले सभी लोगों के लिए विशेष तरह के इंतजाम किए गए हैं. पिछली बार शहर के अंदर केवल 929 जगहों पर छठ मनाई गई थी लेकिन इस बार 1000 से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं. इन जगहों पर सरकार की ओर से सभी सुविधाएं दी जाएंगी.
घाट पर मेडिकल सुविधाएं दी जाएंगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली के हर जिले में कम से कम एक मॉडल छठ घाट जरूर बनाया जाएगा. छठ व्रतियों के लिए स्वागत गेट बनाए जाएंगे. सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएंगे. सरकार ने कहा कि छठ व्रती जो सुबह-सुबह अर्घ्य देने जाएंगे तो दिल्ली सरकार की तरफ से वहां चाय पानी की व्यवस्था की जाएगी. मेडिकल सुविधाएं दी जाएंगी. दिल्ली सरकार की पूरी तैयारी है.