हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर के 64वें जन्मदिन पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल और बीजेपी के अन्य नेताओं ने मिठाई खिलाकर बधाई दी। दअरसल बीजेपी की ओर से पंचकूला के पंचकमल कार्यालय में आज लोकसभा चुनाव की समीक्षा के लिए बैठक बुलाई गई थी।
इसे भी पढ़ें – अनिल विज ने सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों से मुलाकात, हर संभव मदद का दिया आश्वासन
मुंह मीठा करवाकर दी बधाई
बैठक में पहुंचे नेताओं को कंवरपाल गुर्जर के जन्मदिन के बारे में पता चला तो सबसे पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने उनका मुंह मीठा करवाकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। इसके बाद अन्य नेताओं ने भी उन्हें बधाई दी। बता दें कि कंवरपाल गुर्जर जगाधरी विधानसभा से विधायक है हरियाणा कैबिनेट में हैवीवेट मंत्री हैं।