भोपाल : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दलित महिला अंजना अहिरवार के परिजनों से बुधवार को मुलाकात की। अंजना की दो दिन पहले सागर जिले में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी। परिवारजनों से मुलाकात के बाद यादव ने कहा की कि बड़ोदिया नोनागिर में (CM Met The Family Members Dalit Woman) पुलिस चौकी स्थापित की जाएगी जहां मृतक का परिवार रहता है।
इसे भी पढ़ें – कर्ज में डूबी मध्य प्रदेश सरकार संपत्तियों को बेचने की तैयारी में : जीतू पटवारी
CM Met The Family Members Dalit Woman – पुलिस ने बताया था कि पिछले साल अगस्त में अंजना के साथ उत्पीड़न का मामला सामने आने के बाद उसके भाई नितिन अहिरवार उर्फ लालू की कुछ लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी, जो उस पर समझौते का दबाव बना रहे थे। पुलिस के मुताबिक, 26 मई को अंजना अपने चाचा का शव ले जा रही थी लेकिन एम्बुलेंस से गिरने से उसकी मौत हो गई थी। उसके चाचा राजेन्द्र की पिछले दिन कुछ लोगों ने कथित तौर पर बुरी तरह से पिटाई की थी जिससे उसकी मृत्यु हो गई।
इसे भी पढ़ें – मप्र नर्सिंग कॉलेज घोटाला : CBI इंस्पेक्टर राहुल राज बर्खास्त, अब तक 23 पर FIR
अंजना के परिवार के सदस्यों से मिलने के बाद यादव ने कहा कि राज्य सरकार प्रयास कर रही है कि ऐसी दुखद घटना दोबारा न हो। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पीड़ित परिवार के साथ है और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए गांव में पुलिस चौकी खोली जाएगी। यादव ने इन घटनाओं के लिए आपसी रंजिश को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि राज्य सरकार इस मामले में पक्षकार नहीं है, लेकिन वह मृतक परिवार के साथ खड़ी है।