लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को यहां लोकभवन में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग एवं उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से चयनित 199 समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी (सचिवालय प्रशासन विभाग), परिवहन विभाग (CM Gave Appointment Letters) के 183 कनिष्ठ सहायक, निर्वाचन विभाग में 128 कनिष्ठ सहायक, कुल मिलाकर 510 नव चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किये।
इसे भी पढ़ें – बजरंग दल के नेता पर हमले का आरोप, ईसाई पास्टर समेत तीन लोग गिरफ्तार
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुझे खुशी हो रही है कि आज नियुक्ति पाने वालों में गोण्डा, बिजनौर, अयोध्या और अंबेडकरनगर के हैं। पहले यह संभवन नहीं था। कुछ जिलों के लोग ही चयनित होते थे। पिछले छह साल में लगभग छह लाख सरकारी नौकरी दी गयी है। पिछले डेढ़ वर्ष की बात करें तो 16 नियुक्ति वितरण कार्यक्रम आयोजित किये गए। 54 हजार से अधिक सरकारी नौकरी देने में हम सफल हुए हैं। यह इस बात को साबित करता है कि जहां चाह वहां राह।
इसे भी पढ़ें – सपा अध्यक्ष ने भाजपा सरकार पर की तीखी टिप्पणी, कहा-दूसरों को डराने वाली भाजपा सरकार स्वयं डरी
CM Gave Appointment Letters – योगी ने चयनित युवाओं से कहा कि कुछ कर गुजरने की तमन्ना होनी चाहिए। प्रधानमंत्री जी कहते हैं कि सामने आई चुनौतियों से घबरा जाने वाले कुछ नहीं कर सकते। उसका डटकर सामना करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो व्यवहार हमें अच्छा नहीं लगता उसे किसी और के साथ नहीं करना चाहिए। शासन ने निर्णय लिया है कि किसी भी टेबल पर तीन दिन से अधिक कोई फाइल नहीं रुकनी चाहिए। मैं दौरों पर रहने के बावजूद वापस आते ही फाइलों का निपटारा करते हैं। कोई भी फाइल पेंडिंग नहीं रखता। अगर ऐसा नहीं करता तो उप्र की स्थिति इस प्रकार बदल पाने में सफल नहीं हो पाता।