दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के साथ वन कार्यक्रम में शामिल होना था लेकिन सीएम (CM Did Not Reach) इसमें शामिल नहीं हुए।आम आदमी पार्टी (आप) ने असोला वन्यजीव अभयारण्य के कार्यक्रम को केंद्र द्वारा हाईजैक करने का आरोप लगाया।  ऐसे में उपराज्यपाल ने अकेले कार्यक्रम में हिस्सा लिया और मंच पर सीएम की कुर्सी खाली दिखी।

इसे भी पढ़ें – जींस कारोबारी ने पत्नी और 2 बेटियों की हत्या के बाद की खुदकुशी

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एलजी ने कहा, ‘मैं चाहता था कि सीएम अरविंद केजरीवाल इस कार्यक्रम में शामिल हों लेकिन किन्हीं कारणों से वह नहीं आ सके। यह एक ऐसा कार्यक्रम है जहां हम सभी को मिलकर काम करना चाहिए। मुझे उम्मीद है कि भविष्य में होने वाले कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री यह संदेश देने के लिए मौजूद रहेंगे कि वह दिल्ली के विकास के लिए साथ मिलकर काम करना चाहते हैं।’

CM Did Not Reach – इससे पहले, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आरोप लगाया था कि केंद्र ने शनिवार को दिल्ली पुलिस की एक टीम को कार्यक्रम स्थल पर भेजकर दिल्ली सरकार के कार्यक्रम को हाईजैक कर लिया। मंत्री ने आरोप लगाया था कि दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने कल रात कार्यक्रम स्थल पर ‘वन महोत्सव’ कार्यक्रम में पहले से लगाए बैनरों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरों वाले बैनर चिपका दिए।

गोपाल राय ने यह भी दावा किया था कि प्रधानमंत्री कार्यालय ने दिल्ली पुलिस को कार्यक्रम को खराब करने का निर्देश दिया है। राय ने पहले ही साफ कर दिया था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जिन्हें इस कार्यक्रम में शामिल होना था, वह इस घटना के बाद इसमें शामिल नहीं होंगे। उन्होंने यह भी कहा था कि दिल्ली पुलिस ने लोगों को पीएम मोदी की तस्वीरों वाले बैनरों को नहीं छूने की चेतावनी दी है।

इसे भी पढ़ें – नोएडा में अवैध रूप से नहीं रह पाएंगे विदेशी नागरिक, पुलिस चलाएगी जाँच अभियान

गोपाल राय ने कहा था, ‘हम लड़ना नहीं चाहते लेकिन सरकारी कार्यक्रम को राजनीतिक बना दिया गया है। इसलिए सीएम और मैं दोनों इसमें भाग नहीं लेंगे।’ बता दें कि दिल्ली में 11 जुलाई से ‘वन महोत्सव’ कार्यक्रम चल रहा है। इस कार्यक्रम के तहत एक लाख पेड़ लगाए जाने हैं। रविवार 24 जुलाई कार्यक्रम का अंतिम दिन था। कार्यक्रम में एलजी सक्सेना के बगल वाली कुर्सी खाली दिखाई दी।

Share.
Exit mobile version