• रामगढ़ जिले में सरोवर ओवरफ्लो

रामगढ़। नैनीताल के रामगढ़ जिले में कुदरत का कहर। बता दें कि जिले के एक गाँव मे मंगलवार को बादल फटने की खबर मिली, जिसके कारण मलबे में कई लोगों के दबने की आशंका भी जताई गई। एजेंसी ने एएनआई को बताया कि पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गया है।

एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी के बताया कि, घायलों को मौके पर पहुंचकर बचा लिया गया। हालांकि यह बताया मुश्किल है कि कितने लोग घायल हुए हैं।

साथ ही जिले की स्तिथि काफी खराब हो रही है। क्योंकि जिले में सरोवर ओवरफ्लो हो गया है। जिसके कारण सड़कों पर लबालब पानी अब घरों में घुस गया है।

बता दें कि मौसम विभाग ने पहले से ही 17 से 19 अक्टूबर के बीच उत्तराखंड के सभी 13 जिलों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश, बिजली गिरने, ओलावृष्टि और तेज हवाओं (60-70 किमी प्रति घंटे) की भविष्यवाणी की है।

इसी बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उत्तराखंड के मंत्री अजय भट्ट से बात की और राज्य में भारी बारिश के कारण उत्पन्न स्थिति का जायजा लिया।

Exit mobile version