नई दिल्ली : दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में (Clash Between Student Groups In Jamia Millia Islamia) दिवाली समारोह के दौरान छात्रों के दो समूहों के बीच झड़प हुई जिसके बाद एहतियात के तौर पर परिसर के बाहर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें – दिल्ली महिला आयोग के संविदा कर्मियों को हटाना बेहद शर्मनाक : मनीष सिसोदिया

Clash Between Student Groups In Jamia Millia Islamia – एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना मंगलवार रात को हुई लेकिन इस संबंध में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस के अनुसार, छात्रों के एक समूह ने दिवाली समारोह में बाधा डाली जिसके बाद दोनों समूह के बीच झड़प हुई। विश्वविद्यालय के सुरक्षाकर्मियों के हस्तक्षेप के बाद स्थिति पर काबू पाया गया और छात्र तितर-बितर हो गए।

इसे भी पढ़ें – Delhi Riots Case : पुलिसकर्मी पर रिवाल्वर तानने वाले शाहरुख पठान को नहीं मिली जमानत

कुछ ऐसे कथित वीडियो सोशल मीडिया में आए हैं जिनमें परिसर के अंदर छात्र ‘‘सांप्रदायिक’’ नारे लगा रहे हैं। एक अधिकारी ने बताया कि विश्वविद्यालय के अंदर तनाव की सूचना मिलने के बाद एहतियात के तौर पर गेट के बाहर और परिसर के आसपास पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया। एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि स्थानीय पुलिस को परिसर के आसपास निगरानी बढ़ाने को कहा गया है।

Share.
Exit mobile version