महाराष्ट्र के नागपुर में चोरी की एक घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसका वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी 5, 10 और 20 रुपए के सिक्के बोरी में भरकर फरार हो गया. जानकारी के अनुसार, चोर ने 3 लाख 75 हजार रुपए के सिक्के सहित कुल 4 लाख 87 हजार रुपए की चोरी की. वारदात के दौरान चोरों (stolen coins worth 4 lakh rupees) ने एक शराब की दुकान को निशाना बनाया.

stolen coins worth 4 lakh rupees – नागपुर में चोरों के निशाने पर शराब की दुकानें हैं, पिछले दो सप्ताह में चोरों ने कई वारदात को अंजाम दिया है. 16 जून को एक शराब की दुकान में एक चोर ने 4 लाख 87 हजार रुपए के कैश पर हाथ साफ कर दिया. सबसे आश्चर्य की बात यह है कि 4 लाख 87 हजार रुपए में 3 लाख 75 हजार रुपए के सिक्के थे और अन्य नोट थे. सीसीटीवी कैमरे के आधार पर पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा है और उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस ने राजा खान नामक आरोपी को हिरासत में लिया है.

सीसीटीवी में दिखा चोर

सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि देर रात चोर ने शटर को ऊपर उठकर भीतर प्रवेश करता है. सिक्के सहित दुकान में रखे रुपए चोरी कर लिए, जिसमें 3.75 लाख रुपए के सिक्के ही थे. शराब की दुकान में 30 से 35 हजार के सिक्के रहते हैं. इसलिए दुकानदार ने 5-10 और 20 रुपए के सिक्कों के अलग-अलग पैकेट बनाकर काउंटर में रखे थे. फुटेज खंगाल ने पर रात 3 बजकर 41 से 4 बजकर 10 मिनट के बीच चोर भीतर जाता है. चोरी करके बाहर निकलता दिखाई देता है.

Share.
Exit mobile version