Mid-Day Meal : संगरूर के एक सरकारी स्कूल में मिड डे मील खाने से पचास से ज्यादा बच्चे बीमार हो गए जिन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां सभी बच्चों का इलाज जारी है। वहीं, इस मामले में शिक्षा मंत्री ने संज्ञान लेते हुए मामले में जांच करने के आदेश दे दिए हैं.

ये भी पढ़ें – Minister Harjot Bains : पंजाब में 31 मार्च 2024 तक हर स्कूल में होगा शिक्षक

बच्चों के पेट में हो रहा था दर्द

बच्चों ने बताया कि दो-तीन दिनों से उनके पेट में दर्द हो रहा था लेकिन आज अचानक से उन्हें उल्टियां होने लगी। बच्चों की अचानक से तबियत बिगड़ने के बाद पंजाब का शिक्षा विभाग हरकत में आ गया तो वहीं पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने हॉस्टल की कैंटीन का कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर मामले की जांच के लिए एक कमेटी गठित करने का निर्देश दिया है।

शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने अधिकारियों से चौबीस घंटे के अंदर रिपोर्ट मांगी है साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले में किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।

Share.
Exit mobile version