तीन सालों में 51,000 से अधिक नौकरियां देने के बाद मुख्यमंत्री ने किया बड़ा ऐलान
‘मिशन रोज़गार’ के तहत 763 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे, अब तक 51,655 नौकरियां दी गईं
नौकरी पर जाते युवाओं के हाथों में टिफिन ही नशे के खिलाफ सबसे प्रभावी हथियार साबित होगा
चंडीगढ़ : पंजाब में नौजवानों को सरकारी नौकरियां देने का आंकड़ा 51,000 को पार करने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज बड़ा ऐलान किया कि 50,000 और सरकारी नौकरियां (50 thousand more jobs to youth) दी जाएंगी, जिससे युवाओं को एक लाख सरकारी नौकरियां मिल जाएंगी। मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार के ‘मिशन रोज़गार’ को जारी रखते हुए 763 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने तीन सालों में युवाओं को 51,655 सरकारी नौकरियां दी हैं। भगवंत सिंह मान ने कहा कि इन युवाओं के लिए आज ऐतिहासिक दिन है जो सहकारिता, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, उच्च शिक्षा और भाषाएं विभाग में चुने गए हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को पारदर्शी तरीके से 51,000 से अधिक सरकारी नौकरियां दी जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को सरकारी नौकरियां देने का एक लाख का आंकड़ा पार करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं युवाओं को रोजगार देकर उनके हाथों में टिफिन सौंपना चाहता हूं ताकि वे नशे वाली सिरिंज और अन्य लक्षणों से दूर रह सकें। खाली मन शैतान का घर होता है, इसलिए राज्य सरकार इस बात के लिए पूरी कोशिश कर रही है कि हमारे अधिक से अधिक युवाओं को नौकरियां मिलें ताकि वे सामाजिक बुराइयों का शिकार न हों। बेरोजगारी कई समस्याओं की जड़ है, जिसके कारण राज्य सरकार इस रोग को खत्म करने पर सबसे अधिक ध्यान केंद्रित कर रही है।”
50 thousand more jobs to youth – मुख्यमंत्री ने दोहराया कि राज्य सरकार हर विभाग में खाली होते ही सभी पदों को भर देती है। उन्होंने कहा कि पूरी भर्ती प्रक्रिया के लिए पारदर्शी विधि अपनाई गई है, जिसके कारण इन 51,000 सरकारी नौकरियों में से एक भी नियुक्ति को अब तक किसी भी अदालत में चुनौती नहीं दी गई है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि यह पंजाब सरकार के लिए गर्व की बात है कि इन युवाओं को पूरी तरह योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां दी गई हैं।