भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल जिले के हमीदिया अस्पताल में शुक्रवार को मॉडर्न MRI और CT स्कैन यूनिट की शुरुआत हो गई। इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश हेल्थ सेक्टर में अब राष्ट्रीय मॉडल बन रहा है। वहीं, चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने हमीदिया अस्पताल का नाम बदलने की मांग करते हुए कहा, भोपाल रियासत के नवाब हमीदुल्ला ने भारतीयों पर गोली चलवाई थी। वह देशभक्त नहीं, गद्दार था। ऐसे व्यक्ति के नाम (inaugurated ct scan and mri machine) पर कोई भी इमारत या संस्थान नहीं रहना चाहिए।
गांधी मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित हमीदिया अस्पताल में स्थापित आधुनिक MRI और CT स्कैन मशीनें अब प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में सबसे पहले भोपाल में शुरू की गई हैं। लोकार्पण समारोह में मुख्यमंत्री के साथ उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल, मंत्री विश्वास सारंग और विधायक रामेश्वर शर्मा भी मौजूद रहे। सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा, अब सरकारी अस्पतालों में हम पूरी तरह से उन्नत तकनीक पर काम कर रहे हैं।
inaugurated ct scan and mri machine – हेल्थ सेक्टर में मध्यप्रदेश देश के लिए मॉडल बन रहा है। 40 से ज्यादा मेडिकल कॉलेजों में एयर एंबुलेंस से लेकर मॉडर्न स्कैनिंग तक की सुविधा है। उन्होंने बताया कि PPP मॉडल के तहत चार मेडिकल कॉलेज पहले ही सौंपे जा चुके हैं और आगे भी यह प्रक्रिया जारी रहेगी।