
मंत्री संदीप सिंह।
– फोटो : एएनआई (फाइल)
विस्तार
जूनियर महिला कोच के यौन शोषण मामले में आरोपी हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह की ओर से दायर अग्रिम जमानत याचिका पर अदालत में मंगलवार को सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान अतिरिक्त जिला जज राजीव के. बेरी की अदालत ने पुलिस को नोटिस जारी कर 13 सितंबर को जवाब दाखिल करने को कहा है। पुलिस के जवाब दायर करने के बाद अदालत तय करेगी कि आरोपी को अग्रिम जमानत दी जाए या नहीं।
चंडीगढ़ पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) ने संदीप सिंह के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में चालान पेश किया है। इस मामले की अगली सुनवाई 16 सितंबर को होनी है। इस मामले में अदालत की ओर से मंत्री संदीप सिंह को नोटिस भी भेजा गया था।
इससे पहले 26 दिसंबर 2022 को जूनियर महिला कोच ने संदीप सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न समेत अन्य आरोपों के तहत चंडीगढ़ पुलिस में शिकायत दी थी। इसकी जांच के बाद 31 दिसंबर 2022 को सेक्टर-26 थाने में संदीप सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।