झारखंड में महिलाओं और नाबालिग लड़कियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठने लगे हैं. राज्य के विभिन्न जिलों से लगातार महिलाओं के साथ अत्याचार और दुष्कर्म की घटनाएं सामने आ रही हैं. हाल (gang rape in Dumka) ही में झारखंड की उपराजधानी दुमका जिले में दो दिन के भीतर दो सामूहिक दुष्कर्म (गैंगरेप) की वारदातों ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है.
पहला मामला रानेश्वर थाना क्षेत्र का है, जहां दुर्गा पूजा प्रतिमा विसर्जन के बाद आयोजित मेले से लौट रही दो नाबालिग सहेलियों पर आठ युवकों के गिरोह ने हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि हमलावरों में चार नाबालिग भी शामिल थे. आरोप है कि एक पीड़िता के साथ चार युवकों ने छेड़छाड़ की, जबकि दूसरी नाबालिग के साथ चार अन्य आरोपियों ने सुनसान जगह पर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया.
इसे भी पढ़ें – झारखंड में 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश, दो लोगों की मौत… 24 जिलों में येलो अलर्ट