पंजाब में ‘सरकार-उद्योगपति मिलनी’ कार्यक्रमों को उद्योगपतियों ने भी बहुत प्रशंसनीय बताया है. उद्योग जगत के कई दिग्गजों ने पंजाब सरकार की पहल की प्रशंसा की है. उद्योगपतियों ने कहा कि इस तरह के प्रयासों के बेहतर नतीजे देखने को मिलेंगे. उद्योगपतियों ने इसके लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को विशेष धन्यवाद दिया. उद्योगपतियों ने कहा कि उन्हें अपने विचार रखने का उचित मंच मिला.
पंजाब में चले सरकार-उद्योगपति मिलनी कार्यक्रमों में उद्योगपतियों ने कई ऐसे मसले सामने रखे हैं, जिनको पंजाब की सरकार ने गंभीरता नोट किया और उनसे संबंधित कई ऐलान मौके पर ही कर दिए.
कारोबार, मजदूरों को होगा फायदा
अल्फा पैकेजिंग इंडस्ट्री के मनीष अरोड़ा ने लंबे समय से फंसे मुद्दों को हल करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि लैदर कंपलैक्स में औद्योगिक इकाइयों की ओर जाने वाली मुख्य सड़क बनाई जा रही है, इससे आम यात्रियों और मजदूरों को भी बड़ी राहत मिलेगी. उन्होंने कहा कि यहां 350 के करीब बिजली के खंभे हैं. लाइटें लगाने का काम भी शुरू कर दिया गया है. सिवरेज सिस्टम के लिए टेंडर पहले ही जारी किए जा चुके हैं.
विकास के लिए अच्छी पहल
उद्योगपति गुरशरन सिंह ने कहा कि उनकी तरफ से रखी मांगों को भी भगवंत मान ने स्वीकृत करने का भरोसा दिया, इसके लिए हम उनका धन्यवाद करते हैं. उद्योगपति नरिन्दर सिंह सग्गू और गौतम कपूर ने सुझाव दिया कि ऐसी मीटिंगें कुछ महीनों के समय के बाद फिर से की जानी चाहिए. गौतम कपूर ने कहा कि उद्योगपतियों के साथ ये मुलाकात पिछले 43 सालों में पहली बार हुई. यह मुलाकात बहुत कारगर साबित होने वाली है.