ट्रकों की 4 बजे शाम से 11 बजे रात तक ही होती है एंट्री
मंडी में सब्जियों से भड़े ट्रकों की 4 बजे शाम से 11 बजे रात तक ही होती है एंट्री, इन ट्रकों को मिलती है| सब्जी मंडी में अलग रास्ते से एंट्री मिल रही है| कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए अमर कॉलोनी पुलिस लगातार कर रही है कोशिश|अमर कॉलोनी पुलिस 3 शिफ्टों में कर रही है इस ओखला मंडी में ड्यूटी, पिक टाइम में ज्यादा होती हैं पुलिस|मंडी के बाहर पुलिस पिकेट, सोसल।डिस्टेंस नियम का पालन, टेम्प्रेचर चेक करते, टोकन देते, बेंड बांधते हुए, सेनेटाइजिंग टनल से सेनेटाइज हो जाते हुए के विजुअल और SHO ने भी बताया|
यह भी पढ़े:- Airtel Idea और Vodafone ने अपने यूज़र्स को दिया गिफ्ट जानिए क्या है ?
अब सिर्फ होलसेलर और वेंडर ही खरीदारी कर सकेंगे
कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग सबसे जरूरी है। कहीं पर भी लोगों की भीड़ जमा ना हो इसका खास ख्याल रखा जा रहा है। ऐसे में अमर कॉलोनी SHO अनंत गुंजन अपने सहयोगी स्टॉफ और कोविड 19 वोलेंटियर्स के साथ मिलकर ओखला मंडी को बखूबी मैनेज कर रहे हैं। यहाँ अब सिर्फ होलसेलर और वेंडर ही खरीदारी कर सकेंगे, आमलोगों खरीदारी पर वशेष रोक लगा दी गयी है। होलसेलर और वेंडर के खरीदारी का समय शाम 6 बजे से देर रात 2 बजे तक है और इस मंडी में आने वाले सब्जियों से भड़े ट्रकों का इंट्री शाम 4 बजे से रात 11 बजे तक है।
साउथ दिल्ली का सबसे बड़ा सब्जी मंडी ओखला
साउथ दिल्ली और साउथ ईस्ट का सबसे बड़ा सब्जी मंडी ओखला सब्जी मंडी। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग सबसे जरूरी है और इसके लिए लोगों की भीड़ जमा ना हो इसका खास ख्याल रखा जा रहा है। ऐसे में अमर कॉलोनी SHO अनंत कुमार गुंजन अपने सहयोगी स्टॉफ और कोविड 19 वोलेंटियर्स के साथ मिलकर ओखला मंडी को बखूबी मैनेज कर रहे हैं और आने वाले होलसेलर और वेंडर को मैनेज करने का खाश इंतजाम किया गया है।
सबसे पहले सभी मंडी में जाने वाले खरीदारों को सोसल डिस्टेंस नियम के तहत लाइन में खड़ा कर उन्हें मास्क उपलब्ध कराते हैं जिन्होंने नही लगाया ही और उनका बारी बारी से टेम्प्रेचर चेक करते हैं फिर पूछताछ के बाद उन्हें सेनेटाइज किया टोकन देते हैं। टोकन देने के दौरान उस शख्स की पूरी जानकारी रजिस्टर में अंकित होता है और फिर उस शख्स को सेनेटाईजिंग टनल से खुद को सेनेटाइज करवा कर मंडी में जाने की अनुमती देते हैं। लोगो को गिनती से भेजने पर बड़ी आसानी से अनुमान लग जाता है कि मंडी के अंदर कितने लोग हैं और मंडी के भीतर सभी के बीच सोसल डिस्टेंस नियम पालन हो रहा है।
यह भी पढ़े:- बिल गेट्स ने छोड़ा माइक्रोसॉफ्ट
हर शॉप ऑनर को सिर्फ 1 ट्रक माल ही मंगवाने की अनुमती
ओखला मंडी के बाहर और भीतर 24 घंटे स्थानीय पुलिस स्टॉफ और कोविड 19 वोलेंटियर जरूरत के अनुसार मौजूद रहते हैं, पिक आवर में 50 से 60 स्टॉफ लगे होते है। मंडी में आने वाले ट्रकों के लिए भी समय सीमा निर्धारित की गई है शाम 4 बजे से रात्रि 11 बजे तक ही आ सकेंगे, हर शॉप ऑनर को सिर्फ 1 ट्रक माल ही मंगवाने की अनुमती है और उसके आने जाने के लिए अलग गेट से इंट्री का इंतजाम किया गया है। आपके जानकारी के लिए बता देें की ओखला मंडी में करीब 300 दुकानें हैं और पूरे इलाके पर आसमान से ड्रोन के द्वारा भी नजर रखी जा रही है ताकि सोशल डिस्टेंसिग नियम का पालन पूरी तरह होती रही।
नियम उल्लंघन उस शख्स के खिलाफ कड़ी करवाई
इस तरह के मैनेजमेंट से जो दृश्य सब्जी मंडियों में कल तक देखने को मिल रहा था उसपर काफी हद तक लगाम लग पायेगा। क्योंकि हमे कोरोना संक्रमण से बचने और उसे भगाने के लिए सिर और सिर्फ एक हथियार हमारे पास है वो है सोसल डिस्टेंसिंग। अमर कॉलोनी SHO अनंत गुंजन इस सब्जी मंडी के अलावा अपने थाने इलाके में लॉक डाउन के दौरान किसी भी शख्स को इस नियम उल्लंघन नही करने दे रहें अगर जिसने भी की तो वो और उनकी टीम उस शख्स के खिलाफ कड़ी करवाई करने से थोड़ा भी परहेज नही कर रहे हैं।
Image Source:- countercurrents.org