बरनाला : नई अनाज मंडी बरनाला में चोरी की एक और घटना सामने आई है, जिसने व्यापारी वर्ग में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता की लहर दौड़ा दी है। मंडी की दुकान नंबर 21, जिसमें मोहन लाल नरेश कुमार कमीशन एजेंट के तौर पर काम करते हैं, वहां अज्ञात चोर रात के दौरान दाखिल हुए और एक एलसीडी, गल्ला (कैश बॉक्स), जरूरी कागजात( business class in panic) और करीब 10 हजार रुपये नकद चोरी कर ले गए।

दुकानदार को सुबह मिली चोरी की जानकारी

दुकान मालिक नरेश कुमार ने बताया कि वह हमेशा की तरह रात को अपनी दुकान बंद करके घर चले गए थे। जब वह अगले दिन सुबह दुकान पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि ताले टूटे हुए हैं और दुकान के अंदर सब कुछ बिखरा पड़ा था। अंदर जांच करने पर पता चला कि एक एलसीडी, गल्ला, जरूरी दस्तावेज और करीब 10 हजार रुपये नकद गायब हैं।

पुलिस को दी गई सूचना

नरेश कुमार ने तुरंत इस घटना की जानकारी बस स्टैंड पुलिस चौकी को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। चौकी इंचार्ज गुरतेज सिंह ने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और चोरी की इस (business class in panic) घटना के जिम्मेदार लोगों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

व्यापारियों में भरोसे की कमी

मंडी में हो रही चोरियों की लगातार घटनाओं से व्यापारी वर्ग चिंतित और नाराज है। मौके पर मौजूद कई लोगों का कहना था कि बरनाला शहर में आजकल चोरियों की संख्या बढ़ गई है। हर दिन किसी न किसी व्यापारी या घर में चोरी की वारदात होती है। लोगों का कहना है कि पुलिस द्वारा इन चोरियों की जांच करके अपराधियों को पकड़ने के बजाय हमेशा खाली हाथ लौटने की खबर मिलती है।

 

Share.
Exit mobile version