मध्य प्रदेश के सिवनी जिले से दिल को झकझोर कर रख देने की खबर सामने आई है. यहां जीजा ने अपनी साली और साढू के दो मासूम बच्चों को पहले साइकिल दिलवाने का लालच दिया. फिर उन्हें जंगल ले जाकर मार डाला. यह सनसनीखेज वारदात सुभाष वार्ड इलाके की है. यहां सनकी आशिक ने बच्चों को साइकिल का लालच देकर जंगल में ले (unilateral love) जाकर उनका गला रेत डाला. पुलिस ने 24 घंटे के भीतर इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाते हुए मुख्य आरोपी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया.
unilateral love – जानकारी के मुताबिक, 30 साल की पूजा ढाकरिया, जो अपने पति से 8 साल पहले तलाक लेकर सिवनी में किराए के मकान में रह रही थी. वो अपने दो बेटों 9 साल के मयंक और 6 साल के दिव्यांश के साथ मेहनत-मजदूरी कर जीवन बसर कर रही थी. बड़ा बेटा क्लास 4 में और छोटा कक्षा 2 में पढ़ता था. पूजा को इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि उसका जीजा उसके परिवार को तहस-नहस करने की साजिश रच रहा था. पुलिस जांच में सामने आया कि भोजराम अपनी साली पूजा से एकतरफा प्यार करता था और उसके प्रति गलत इरादे पाले हुए था.