मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि पन्ना हीरा और महावीरों की धरती है. ईश्वर ने पन्ना को विशेष आशीर्वाद दिया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश के हर वर्ग के कल्याण के लिए हमारी सरकार कार्य कर रही है. राज्य सरकार ने रक्षाबंधन के पावन पर्व पर सभी बहनों को अनेक योजनाओं (panna diamonds and Mahavira’s land) की सौगात दीं. लाड़ली बहनों को 250 रुपए राखी का शगुन अलग से भेजा गया है. अब लाड़ली बहनों को दीपावली के बाद भाई-दूज से हर माह 1500 रुपए प्रति माह मिलेंगे. धीरे-धीरे वर्ष 2028 तक लाड़ली बहनों को 3000 रुपए देंगे.
उन्होंने कहा कि लाड़ली बहनों के लिए सरकार के खजाने में कोई कमी नहीं है. कुछ दिन पहले एक सर्वे आया है कि जहां-जहां लाड़ली बहना योजना लागू की गई हैं. वहां घरों में सुख-समृद्धि आई है. प्रदेश सरकार हर कीमत पर माताओं-बहनों के सम्मान की रक्षा करेगी और उन्हें आर्थिक समृद्धि प्रदान करने के लिए संकल्पित है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव शुक्रवार को पन्ना जिले के अमानगंज में आयोजित महिला सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पन्ना जिले को 106 करोड़ लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन भी किया.