टीकमगढ़। उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में आने वाले मगरपुर गांव के पास बुंदेलखंड एक्सप्रेस ट्रेन रेलवे ट्रैक पर फंसी जीप (बोलेरो) से टकरा गई। इससे ट्रेन में सवार यात्रियों में हड़कंप (Bundelkhand express collided with jeep) मच गया। वहीं करीब 35 मिनट ट्रेन भी यहां पर रुकी रही और लेट हुई।
Bundelkhand express collided with jeep – बताया गया कि ग्वालियर से प्रयागराज की ओर जाने वाली बुंदेलखंड एक्सप्रेस ट्रेन उप्र के मगरपुर ट्रैक के समीप पहुंची थी, जहां पर पहले से रेलवे ट्रैक पर फंसी हुई एक जीप से टकरा गई। यहां पर लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक भी लगाए, लेकिन जीप इंजन की चपेट में आई। इससे जीप के परखच्चे उड़ गए। वहीं इस घटना में किसी व्यक्ति को कोई चोटें नहीं आईं हैं।
रेलवे ट्रैक से नहीं निकल सकी जीप
दरअसल, बुधवार और गुरुवार की दरम्यानी रात करीब एक बजे मगरपुर रेलवे स्टेशन के ट्रैक से एक जीप निकलने के दौरान फंस गई थी। जीप के फंसे होने के बाद उसे निकालने के लिए उसमें सवार लोग काफी प्रयास करते रहे। लेकिन वह जीप रेलवे ट्रैक से नहीं निकल सकी।
ट्रेन को आता हुआ देखकर गाड़ी छोड़कर भाग गए
तभी ग्वालियर की तरफ से प्रयागराज के लिए जाने वाली बुंदेलखंड एक्सप्रेस ट्रेन आई, तो ट्रेन को आता हुआ देखकर वाहन चालक और सवार वहां से भाग खड़े हुए। इसी बीच ट्रेन के लोको पायलट को वाहन फंसा हुआ दिखने पर उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाए, लेकिन वाहन फिर भी टकरा गया।
वाहन चालक और उसके मालिक की तलाश
घटना की सूचना के बाद मौके पर आरपीएफ-जीआरपी के अधिकारी पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद वाहन को निकाला गया। इस दौरान करीब 35 मिनट ट्रेन लेट हुई। साथ ही अब पुलिस वाहन चालक और मालिक की तलाश में जुट गई है।