संभल शहर का चर्चित मोहन तालाब भूमि विवाद एक बार फिर सुर्खियों में है. नगर प्रशासन की ओर से इस भूमि पर अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही थी. कई मकानों और एक मस्जिद पर लाल निशान भी लगाए गए थे. प्रशासन का दावा था कि ये सभी निर्माण तालाब की भूमि पर किए गए हैं. हालांकि, अब इस पूरे मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दखल देते हुए बड़ा आदेश दिया है.
कोर्ट ने मोहन तालाब भूमि पर बने लगभग 80 मकानों और एक मस्जिद पर स्टे ऑर्डर (रोक) जारी किया है. हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्रशासनिक कार्रवाई पर फिलहाल विराम लग गया है. कोर्ट ने सभी पक्षों को नोटिस भेजकर अगली सुनवाई तक यथास्थिति बनाए रखने के निर्देश दिए हैं.